जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गौवंश संरक्षण की प्रगति समीक्षा बैठक संपन्न

तीन माह में 50 नये गौ-संरक्षण केंद्र स्थापना का लक्ष्य किया निर्धारित

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गौवंश संरक्षण की प्रगति समीक्षा बैठक संपन्न

अलीगढ़ । जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में गौवंश संरक्षण की प्रगति समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने जिले में संचालित गौवंश संरक्षण केन्द्रों में पाया कि 114 अस्थाई एवं 05 वृहद गौ संरक्षण केंद्र संचालित जबकि वर्ष 2023 में 01-01 स्थाई एवं अस्थाई गौवंश संरक्षण केंद्र का निर्माण कराया गया है। डीएम ने तीन माह में जिले में 50 नये गौ-आश्रय स्थल निर्माण का लक्ष्य निर्धारित करते हुए सीडीओ को जल्द से जल्द विकास खण्ड वार आवश्यकतानुरूप भूमि चिन्हांकन एवं अन्य प्रक्रियाएं पूर्ण करने के निर्देश दिये। एसएफसी पूलिंग की समीक्षा में डीपीआरओ ने बताया कि लगभग 01 करोड़ की धनराशि एकत्रित हुई है, जिसमें से लगभग 33 लाख का व्यय किया जा चुका है। इस पर डीएम ने गौशालाओं में अवस्थापना सुविधाओं को बढ़ाने के लिए पूलिंग की धनराशि का सदुपयोग करने के निर्देश दिये। 
डीएम ने जिले में कैटल कैचर की उपलब्धता में पाया कि नगरीय क्षेत्र में 09 ट्रक माउंटेड एवं ग्रामीण क्षेत्र में 04 ट्राली माउंटेड कैटल कैचर उपलब्ध हैं। इस पर उन्होंने रोड सेफ्टी एवं फसलों की सुरक्षा के दृष्टिगत नेशनल हाइवे को 01 ट्रक माउंटेड कैटल कैचर उपलब्ध कराने के साथ ही सभी ब्लॉक में कैटल कैचर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। गौआश्रय स्थलों पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने प्रत्येक केंद्र पर नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान करेक्टिव एक्शन लेते हुए यह सुनिश्चित करें कि केंद्र पर गौवंश के स्वास्थ्य, चारे-पानी की समुचित व्यवस्था हो। उन्होंने निर्धारित बिन्दुओं पर गुरूवार तक विस्तृत निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसे पशुपालक जो जानबूझकर अपने गौवंश छोड रहे हैं, उनको संरक्षित कर छुड़ाने पर जुर्माना लगाने एवं इस आशय का ग्राम पंचायतों में प्रस्ताव पास कराने के निर्देश दिये। 
 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां