राजौरी सर्च आपरेशन के बलिदानियों को किया नमन
आप की तिरंगा शाखा में बलिदानियो को नमन करते लोग।
मथुरा। रविवार को तिरंगा शाखा की ओर से आकाश गार्डन सदर में जम्मू कश्मीर के राजौरी में सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई फायरिंग में आतंकवादियों का डटकर मुकाबला करते हुए शहीद हुए जांबाज कैप्टन एमवी प्रांजल (मंगलौर कर्नाटक) कैप्टन शुभम गुप्ता (आगरा यूपी) हवलदार अब्दुल माजीद (पूंछ जम्मू कश्मीर) लांस नायक संजय बिष्ट (उत्तराखंड ) पैराट्रूपर सचिन लौर (अलीगढ़ यूपी) को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सर्वप्रथम शाखा के जिला प्रमुख सुरेश कुमार सैनी ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए।
शहीदों की शहादत को नमन किया और कहा कि देश की सरहद ऐसे जांबाज सैनिकों की वजह से सुरक्षित हैं। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि प्रत्येक देशवासी को भारतीय सेनाओं पर नाज है। जम्मू कश्मीर के अंदर बार बार भारतीय सेना के ऑफिसर एवं जवान अपनी कुर्बानियां देकर आतंकवादियों के नापाक इरादों को ध्वस्त कर रहे हैं।
उपस्थित सभी ने पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण करते हुए नमन किया। अंत में सभी ने रविवार को संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया। आप यूथ विंग राज्य कमेटी के पूर्व सदस्य आदेश शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष देवेंद्र सैनी, कमल बघेल, हर्षल यादव, बांकेलाल माहोर, अर्पित यादव, अर्जुन माहोर, बुलाखी माहोर, कलुआ सिंह, राम सिंह, राकेश, बृजेंद्र, गब्बर, राहुल चौधरी, राहुल, अंशुल अग्रवाल, विजेंद्र माहौर, अशोक कुमार, रोहित, कुमार पाल आदि उपस्थित थे।
टिप्पणियां