रोजगार मेले 123 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी

रोजगार मेले 123 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी

बरेली। जिला समन्वयक, उ.प्र. कौशल विकास मिशन ने बताया कि विकास खण्ड परिसर नवाबगंज में आईटीआई, कौशल विकास मिशन एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला (द्वितीय चरण) का आयोजन किया गया। विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख नवाबगंज प्रतिनिधि मीनाक्षी गंगवार ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और जिन अभ्यर्थियों का चयन नहीं हुआ उन्हें निराश न होते हुए दिनांक 06 फरवरी 2024 में विकासखंड दमखोदा तथा 07 फरवरी 2024 विकासखंड बिथरी चैनपुर द्वितीय चरण में आयोजित हो रहे मेलों में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया।
 
प्रधानाचार्य, आईटीआई बहेड़ी एसी कटियार ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रोजगार मेला में कुल 07 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में कुल 239 प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा विभिन्न कम्पनियों द्वारा 123 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज, प्रधानाचार्य आईटीआई विश्व बैंक महिला टीकम शरण, आईटीआई स्टाफ, कौशल विकास स्टाफ एवं सेवायोजन स्टाफ आदि उपस्थित रहें। मेले के सफल आयोजन हेतु टीकम शरण ने समस्त आईटीआई, उ.प्र. कौशल विकास मिशन एवं सेवायोजन स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
 
 
Tags: Bareilly

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां