छलावा है मोदी की गारंटी : खड़गे

छलावा है मोदी की गारंटी : खड़गे

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी छलावा है। उनके लिए गांव, गरीब, नौजवान और किसान प्राथमिकता नहीं हैं।

खड़गे ने शनिवार को दिल्ली में ‘न्याय संकल्प सम्मेलन' को संबोधित करते हुए कहा कि 20 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा करके लोगों को बेरोजगार करना ही मोदी की गारंटी बन चुका है। उन्होंने कहा कि 15 लाख रुपये खाते में डालने जैसे जुमले को जनता अब समझ गई है।

खड़गे ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि आज 30 लाख पद खाली पड़े हैं और सरकार जुमले छोड़ने और झूठ बोलने में व्यस्त है। उन्होंने दिल्ली महानगर में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) सर्वे की चर्चा करते हुए कहा कि यहां प्रतिदिन 03 बलात्कार होना राजधानी के हालात की वास्तविकता को दर्शाता है। खड़गे ने कहा कि इन घटनाओं पर जो लोग कांग्रेस शासन में मोमबत्ती लगाते थे, आज दिल्ली की जनता उन्हें ढूंढ रही है।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां