मस्जिद से इनवर्टर-बैटरी, कैमरा डीबीआर को चोरों ने किया पार

मस्जिद से इनवर्टर-बैटरी, कैमरा डीबीआर को चोरों ने किया पार

सुल्तानपुर। कुड़वार थानाक्षेत्र में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा। अभी पुलिस पीआरडी जवान को गोली मारे जाने के मामले से उबर भी नहीं सकी थी कि अब यहां चोरों ने मस्जिद पर धावा बोलकर पुलिस की नींद उड़ा दी है। बीती रात अंजाम पाई घटना के बाद दिन में 11 बजे तक थाने की पुलिस घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी।
  कुड़वार थानाक्षेत्र के पंचरस्ता स्थित नूरी मस्जिद को चोरों ने निशाना बनाया है। मेन गेट के बाद अंदर के गेट का कुंडा काटकर चोरों ने यहां रखा इनवर्टर, बैटरी, एम्प्लिफायर, सीसीटीवी कैमरा, डीबीआर आदि सामान चोरों ने पार कर दिया। घटना थाने से 500 मीटर की दूरी पर घटित हो गई और रात भर गश्त करने वाली पुलिस को कानो-कान खबर तक नहीं हुई। दिन भर सड़क पर फर्राटा भरने वाली डायल 112 भी इससे अनजान ही रही। सुबह जब नमाज़ के लिए मस्जिद के इमाम मस्जिद पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। उसके बाद से यहां लोगों की भीड़ लगी हुई है। नूरी मस्जिद के इमाम नजर हुसैन ने बताया कि रात को ईशा की नमाज के बाद हम मस्जिद बंद करके गए थे। लेकिन जब सुबह आए तो ताला टूटा गेट का कुंडा कटा हुआ था और मस्जिद के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। इस घटना से लोगों में रोष व्याप्त है। वही पुलिस के मौके पर आकर जांच नहीं करने से लोगों में रोष है। हालांकि एसओ गौरी शंकर पाल ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है और मामले की जांच कराई जा रही है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां