सीडी और ई ग्रेड वाले विद्यालयो के स्टाफ की ली बैठक
By Harshit
On
सरोजनीनगर। सरोजनीनगर विकासखंड में डायट प्राचार्य द्वारा नेट में सी ,डी व E ग्रेड वाले समस्त विद्यालयो के स्टाफ की बैठक ली गई l प्राचार्य द्वारा एक एक करके सभी विद्यालय की समस्याओं को बहुत धैर्य से सुना और बहुत ही प्रेरक तरीके से समाधान भी बताया गया lविद्यालय का नामांकन ही उस विद्यालय की समाज मे स्वीकार्यता को प्रस्तुत करता है । इसलिए अधिक से अधिक नामांकन ही हमारा मुख्य लक्ष्य होना चाहिए।
विद्यालय में अधिक नामांकन व बच्चों का ठहराव तभी संभव है । जब हम अपने विद्यालय के बच्चों के साथ आत्मीय सम्बन्ध बना पाएंगे, क्योंकि छोटे बच्चे केवल सहज और सरल व्यवहार से ही जुड़ पाते हैं।अभिभावकों से लगातार सम्पर्क में रहना और उनकी चुनौतियों को समझकर अपनी चुनौतियों से उनका सामंजस्य करके उनका समाधान भी करना होता है ।तभी हमे अपने लक्ष्यों में सफलता मिलती है।
Tags: Sarojininagar
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 00:00:44
कौशाम्बी। जिले में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
टिप्पणियां