मंत्री नरेंद्र कश्यप ने संभल में किया ध्वजारोहण
75 सालों में हर साल बढ़ रहा है तिरंगे का मान : नरेंद्र कश्यप
गाजियाबाद, ( तरूणमित्र ) उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप ने 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभल पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस दौरान उन्होंने अदम्य साहस में साहस और सराहनीय कार्य करने के लिए पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण ने कहा है कि भारत गणतंत्र दिवस के 75 वर्ष पूरे कर चुका है लेकिन भारतीय तिरंगे का मान और सम्मान हर साल बढ़ रहा है। संभल में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह गढ़मुक्तेश्वर, मेरठ और गाजियाबाद में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी भी दी। हर नागरिक को करना चाहिए तिरंगे का सम्मान : नरेंद्र कश्यप उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र कश्यप ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेते हुए कहा है कि देश के हर नागरिक को तिरंगे का सम्मान करना चाहिए। तिरंगा किसी जाति, धर्म और पार्टी का नहीं बल्कि देश के स्वाभिमान का प्रतीक है। इस मौके पर मंत्री नरेंद्र कश्यप के कार्यक्रम में जिलाधिकारी संभल मनीष बंसल, एसपी संभल कुलदीप सिंह और भाजपा जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे। वहीं मंत्री नरेंद्र कश्यप का कई जगह भाजपा पदाधिकारियों की ओर से फूल माला और पुष्प वर्षा करके स्वागत भी किया गया।
टिप्पणियां