गणतंत्रता दिवस की तैयारी का डीएम एसपी ने लिया जायजा, फुल ड्रेस रिहर्सल परेड को दी गई सलामी
By Bihar
On
सासाराम। जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बुधवार को शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में गणतंत्रता दिवस को लेकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। गणतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन न्यू स्टेडियम में होना सुनिश्चित किया गया है जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है। इस दौरान डीएम एसपी ने समारोह स्थल पर रिहर्सल परेड का भी निरीक्षण करते हुए तिरंगे झंडे को सलामी दी तथा अन्य चल रही तैयारियों का भी बारीकी से निरीक्षण किया। बता दें कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में फैंसी क्रिकेट मैच सहित कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का देर शाम तक आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम को लेकर मुख्य समारोह स्थल को काफी आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। जहां मुख्य समारोह स्थल पर पूर्वाहन 9:00 बजे से ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद जिले के अन्य सभी विभागों एवं परिसरों में भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान एसपी विनीत कुमार ने सभी परेडों में भाग लेने वाले पलाटून्स को सही ढंग से परेड करने, वेशभूषा, बॉडी लैंग्वेज, अनुशासन इत्यादि से संबंधित कई सूक्ष्म एवं अत्यंत महत्वपूर्ण निर्देश दिए तथा सभी जवानों से ऊर्जा, उत्साह से भरपूर अपने शरीर एवं मन को एकाग्र करते हुए एक ही लय और कदमताल से परेड करने का आह्वान किया। समारोह में आम लोगों के प्रवेश की अनुमति है तथा गणतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रभात-फेरी भी निकाली जाएगी। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर परेड में जिला सशस्त्र बल, बीएमपी एवं जिला पुलिस बल के जवान शामिल होंगें तथा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ हीं मुख्य समारोह स्थल से जिलेवासियों के लिए गणतंत्र दिवस समारोह का सोशल मीडिया, फेसबुक, लाइव वेबकास्टिंग आदि के माध्यम से सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, सदर एसडीओ आशुतोष रंजन, डीएसपी दिलीप कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, वरीय उपसमाहर्ता भानु प्रकाश, ओएसडी धर्मवीर सिंह, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Jul 2025 23:48:13
रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने टांगी...
टिप्पणियां