चार सालों से फरार हत्या के इनामी आरोपी को पुलिस ने दबोचा

चार सालों से फरार हत्या के इनामी आरोपी को पुलिस ने दबोचा

छतरपुर। पिछले करीब 4 वर्षों से फरार चल रहे बमीठा थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने की कार्यवाही की है। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था। एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि वर्ष 2020 में बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम सांदनी में एक युवक की हत्या की गई थी। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने 7 लोगों के विरुद्ध धारा 302, 294, 147, 148, 149, ता.हि. 25/27 आर्म्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया था। प्रकरण के 4 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम घोषित कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के परिपालन में बमीठा थाना पुलिस द्वारा एक आरोपी बड़े राजा उर्फ कौशल सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी धारखेड़ी थाना बहेरिया जिला सागर को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी के मुताबिक पुलिस को ग्राम सांदनी के समीप आरोपी के मौजूद होने की सूचना मिली थी जिसके आधार पर दबिश देकर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इस कार्यवाही में बमीठा थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पक शर्मा के अलावा उपनिरीक्षक एमएल मरावी, सहायक उपनिरीक्षक अशोक शर्मा, कमलेश द्विवेदी, प्रधान आरक्षक हरीराम वर्मा, जयराम, आरक्षक नीकेश, मुलायम सिंह, अमित सिंह, मनीष चौरसिया, कमल सिंह और अखिलेश मिश्रा की अहम भूमिका रही।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत
बिझौली। लखीमपुर खीरी जनपद के महेशपुर रेंज की बिलहरी बीट के अंतर्गत बिझौली और लखैया गांव के बीच में जायका...
स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल
राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाएं : सीएम योगी
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः राष्ट्रपति