
स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
On
सुल्तानपुर। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम,स्वीप के रूप में अधिक जाना जाता है। स्वीप कार्यक्रम के तहत राजकीय बालिका इंटर कालेज कादीपुर में खंड शिक्षा अधिकारी कादीपुर शिखा मिश्रा ने स्वीप कार्यक्रम की शुरुवात की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा की वोट का अधिकार बहुत ही मजबूत अधिकार है इसलिए जो भी व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूरा कर रहें हैं उन्हें विभिन्न अभियानों से जागरूक कर उनके नाम शत प्रतिशत निर्वाचक नामावली में जुड़वाना हम सभी का कर्तव्य है।सबकी भागीदारी ही स्वस्थ लोकतंत्र को मजबूत बनाती है।
प्राचार्य दिवाकर वर्मा ने कहा की भारत निर्वाचन आयोग विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चला रहा है। जिसे पूर्ण रूप से क्रियान्वित करना हम सबकी जिम्मेदारी है।इस अवसर पर विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।जिसमे प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत भी किया गया।क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 9 प्रथम, कक्षा 10 द्वितीय एवं कक्षा 11 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर चारू गुप्ता,डॉ अम्बिकेश प्रताप सिंह,रविकांत तिवारी,सुनीता देवी,सुमन चौहान पल्लवी बरनवाल,ममता यादव,सोनी मौर्या सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
Tags:
About The Author
Latest News

09 Dec 2023 17:48:56
लहरपुर-सीतापुर। तालगांव कोतवाली अंतर्गत ग्रामसभा रत्नापुर मजरा मिर्जापुर में दिनेश उम्र 40 वर्ष नाम के आदमी ने अपनी मां