नहर के फटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न विभाग मरम्मत कार्य मे जुटा

रामपुरा, जालौन। विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत रामपुरा व टीहर के बीच से बहने वाली नहर शनिवार को टीहर नहर पुल से पचोखरा पुल की तरफ कुछ ही दूरी पर नहर की मिट्टी की रैम्प टूटने से नहर का पानी तेजी से खेतों में भर जाने से सैकड़ों बीघा से खड़ी फसल जलमग्न हो गई। किसानों को मुसीबतों से छुटकारा नहीं मिल पा रहा हैं। फिर चाहे वो बरसात, गर्मी या फिर सर्दी का मौसम हो। कुछ सालों से किसानों को उनके खेतो से मेहनत के अनुरूप मुनाफा नहीं हो पा रहा हैं। जिसका सबसे बड़ा कारण खेतों की फसल को हो रहा नुकसान है।
 
शनिवार को टीहर पुल के समीप नहर के फटने से नहर का पानी आसपास के खेतों में तेजी से दौड़ गया। नतीजन आसपास के खेत जलमग्न हो गये। नहर के पानी का प्रवाह तेज होने के कारण देखते ही देखते टीहर गाँव के किनारे तक पहुँच गया। नहर के पानी से लगभग एक सैकड़ा से अधिक खेतो में खड़ी गेहूँ, सरसो, बेझर, मटर आदि रवि की फसल जलमग्न हो गई। किसानों द्वारा नहर विभाग को सूचना दी गई। जिसके बाद नहर विभाग के कर्मचारियों द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद जेसीबी मशीन की सहायता से नहर के पानी के बहाव को बन्द किया।
 
किसान प्रेमसिंह, वीरसिंह, मंगल सिंह, हरनारायण मोनास, सोनू दुबे आदि ने कहा कि नहर की पटरी इतनी कमजोर है कि जगह जगह नहर का पानी पटरी से सामान बह रहा हैं। जो कभी भी रामपुरा क्षेत्र के खेतों के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है।नहर विभाग के एसडीओ सुमित कुमार से इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि बीते कई दिनों से झाँसी डिवीजन के अधिकारियों से नहर के वहाव को कम करने के लिए कहा जा रहा हैं लेकिन पानी कम न किये जाने के कारण नहर फट रही हैं। फिलहाल पानी के बहाव को कम कराया गया है। नहर की पटरी की मरम्मत की जा रही हैं। नहर की टूटी पटरी को सही कर पानी के बहाव को बंद करा दिया गया हैं।

About The Author

Latest News

करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण  करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण 
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
ट्रैक्टर से दबकर बच्ची की मौत
ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पांच गिरफ्तार
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ  ने शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव शुरू, सात दिवस चलेगी हाथियों की पिकनिक
सरसी आइलैंड रिजॉर्ट में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए: उप मुख्यमंत्री शुक्ल