10 जनवरी को दरभंगा ऑडिटोरियम में आयोजित होगी सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला

10 जनवरी को दरभंगा ऑडिटोरियम में आयोजित होगी सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला

सेक्टर पदाधिकारी करेगें अनुसूचित जाति एवं कमजोर वर्ग के टोलों का भम्रण
 
दरभंगा। लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेक्टर पदाधिकारियों का गठन होगा। जिसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी - सह जिला पदाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में 10 जनवरी को 11 बजे से दरभंगा ऑडिटोरियम में सभी सेक्टर पदाधिकारियों का एक बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें दरभंगा जिला के 10 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में से 6 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 79-गौड़ाबौराम, 80-बेनीपुर, 81-अलीनगर, 82-दरभंगा ग्रामीण, 83-दरभंगा एवं 85-बहादुरपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 14-दरभंगा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत पड़ता है। वहीं 2 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 86-केवटी तथा 87-जाले विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 6-मधुबनी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत तथा 2 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 78-कुशेश्वरस्थान (अ.जा) तथा 84-हायाघाट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 23-समस्तीपुर (अ.जा) लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत पड़ता है। दरभंगा जिला के सभी 10 (दस) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति तत्काल प्रभाव से की गई है। इसके साथ ही वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों को सम्बद्ध करते हुए प्रतिनियुक्त किया जाएगा। सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने सेक्टर से संबंधित मतदान केन्द्रों एवं इससे सम्बद्ध ग्राम, टोले व मुहल्ले का विशेषकर अनुसूचित जाति एवं कमजोर वर्ग के टोले का भ्रमण करेंगे। इसके साथ ही सेक्टर पदाधिकारी विशेष रूप से भेद्य समूह के मतदाताओं का पहचान करेंगे। सभी सेक्टर पदाधिकारी आदेश निर्गत होने की तिथि से मतदान समाप्ति तक अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यरत रहेंगे। साथ ही सभी सेक्टर पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत सभी आदेशों व निर्देशो का अक्षरशः पालन हो रहा है कि नहीं। सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्र में मतदाताओं के बीच भ्रमण कर विश्वास पैदा करेंगे, जिससे क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के दिन पूर्ण सुविधा प्राप्त हो।
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां