किसान एक्सप्रेस में 4 अवैध वेंडर पकड़े गए
By Harshit
On
लखनऊ। उत्तर रेलवे मंडल के वाणिज्य विभाग की कैटरिंग, रेल सुरक्षा बल, वाणिज्य निरीक्षक एवं टिकट चेकिंग टीम द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार को अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध एक औचक जांच का आयोजन किया गया। इस जांच के दौरान टीम द्वारा गाड़ी संख्या 13308 (फिरोजपुर-धनबाद किसान एक्सप्रेस) के लखनऊ स्टेशन पहुँचने पर सघन जांच की गयी एवं इस जांच के दौरान 04 वेंडरों को गाड़ी पर अनाधिकृत रूप से खानेपीने के पैकेट बेचते हुए पकड़ा गया।
यह जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि पूछताछ करने पर इन वेंडरों के पास से किसी भी प्रकार का कोई वैध प्राधिकार पत्र नहीं पाया गया। जिसके चलते इन अनाधिकृत वेंडरों को अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए रेल सुरक्षा बल,लखनऊ के सुपुर्द कर दिया गया। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया कि किसी भी प्रकार की सहायता अथवा शिकायत के लिए रेलवे हेल्पलाइन संख्या 139 पर अथवा रेल मदद ऐप पर संपर्क करें।
Tags: lucknow
About The Author
Latest News
कार्यालयों तथा रेलवे कॉलोनियों में चलेगा सफाई अभियान
15 Sep 2024 19:36:04
लखनऊ। भारतीय रेल में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार थीम पर केन्द्रित 14 सितम्बर से एक अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के...