दबंगो ने घर की रास्ता बंद कर जमीन पर किया कब्जा

6 माह से न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित एक बार फिर डीएम की चौकट पर पहुँचा

पीड़ित को डीएम ने दिया न्याय का भरोसा दबंगो ने लेखपाल और एसडीएम के आदेशों की अबेहलना कर किया जबरन निर्माण कार्य

उरई /जालौन। तहसील कालपी क्षेत्रान्तर्गत पीड़ित रूप सिंह और प्रताप सिंह निवासी ग्राम मघापुर ,मड़ैया थाना सिरसा कलार ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर डीएम से पुनः एक बार फिर न्याय मांगा।पीड़ित दोनों भाइयों को जिलाधिकारी ने न्याय का भरोसा दिया।रूप सिंह और प्रताप सिंह पुत्र सुखलाल निवासी मघापुर थाना सिरसा तहसील कालपी निवासी पीड़ित दोनों भाईयों ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में अवगत कराया।मेरे चाचा के तीनो लड़को ने जबरन मेरी हिस्से की जमीन पर कब्जा कर लिया जिससे मेरे घर जाने की रास्ता बंद हो गई है।हम दोनों भाई छोटे भाई के घर से सीढ़ी लगाकर अपने घरों में पहुँचते ।उक्त शिकायत को सुनते ही जिलाधिकारी ने सम्बधित अधिकारियों को निर्देशित किया और मौके पर जाकर  7 दिवस में पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करे।

पीड़ित यही नही रुका उसने भाबुक होकर यह भी बताया  बटवारे का मामला एसडीएम कोर्ड कालपी में विचाराधीन है। पूर्व उपजिलाधकारी अभिषेक कुमार के आदेश पर तत्कालीन लेखपाल मौके पर पहुँचा।लेखपाल ने दोनों पक्षो को बुलाया और गांव के पंच लोगो के बीच सुलह कराया। कार्य की यथा स्तिथि बनाये रखें जब तक कुरा बंटबारा न हो जाये। इसके बाबजूद दबंग लोगो ने पीड़ित की जमीन पर कब्जा कर लिया और बाउंड्री बाल निर्माण कर लिया।जिससे पीड़ित के घर का रास्ता पूर्ण रूप से बंद हो गया। जिससे वह न्याय की आश लिये लगभग 06 माह से दर दर को ठोकर खाते परेशान हो रहे है।पीड़ित ने घर की रास्ता एवं जमीन मुक्त कराने की मांग की है। लेखपाल की मौजूदगी के साथ समझौते के दौरान गाँव प्रबुद्धजन भी उस्तिथि थे। जिनके समझौते पत्र में हस्ताक्षर भी लिए गए थे ।

Tags: Orai

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत
बिझौली। लखीमपुर खीरी जनपद के महेशपुर रेंज की बिलहरी बीट के अंतर्गत बिझौली और लखैया गांव के बीच में जायका...
स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल
राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाएं : सीएम योगी
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः राष्ट्रपति