डीएम ने किया लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए अधिकारियों की नियुक्ति
बस्ती - लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में विभिन्न कार्यो के त्वरित एवं कुशलतापूर्वक निस्तारण हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी द्वारा प्रभारी एवं उनके सहायक अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है। उन्होने कार्मिक/प्रशिक्षण के लिए मुख्य विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा जिला विकास अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, कृषि, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी प्रकार मतपत्र/डाक मतपत्र/सर्विस मतदाता तथा ई.टी.पी.बी.एस. के लिए परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए को प्रभारी अधिकारी तथा सहायक अभियन्ता डी.आर.डी.ए., डी.एम.एम., एनआरएलएम एवं डी.एम.एम., एनआरएलएम को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा टेण्ट, फर्नीचर, बैरीकेटिंग, विद्युत, माइक, लाइटिंग के लिए परियोजना निदेशक डीआरडीए को प्रभारी अधिकारी तथा अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि., निर्माण खण्ड एवं अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा निर्वाचन व्यय लेखा एवं अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के लिए मुख्य कोषाधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा सम्भागीय लेखाधिकारी खाद्य एवं रसद एवं वित्तीय परामर्शदाता जिला पंचायत को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी प्रकार ई.वी.एम. के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, चकबन्दी अधिकारी हर्रैया, सहायक चकबन्दी अधिकारी नरेन्द्र सिंह, सहायक चकबन्दी अधिकारी नागेन्द्र पटेल, सहायक चकबन्दी अधिकारी मोहित मिश्रा एवं सहायक चकबन्दी अधिकारी ज्ञानेन्द्र कुमार को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी तथा कैमरे आदि की व्यवस्था, सी.सी.टी.बी. के लिए उपायुक्त मनरेगा को प्रभारी अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, डी.पी.सी. पंचायत राजाशेर सिंह एवं डी.पी.सी. पंचायत विष्णुदेव त्रिपाठी को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा परिवहन के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी प्रकार प्रेक्षक व्यवस्था के लिए ए.आई.जी. स्टाम्प को प्रभारी अधिकारी तथा जिला आबकारी अधिकारी एवं सब रजिस्ट्रार को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा लेखन/निर्वाचन सामग्री का व्यवस्था व प्रपत्रों का मुद्रण के लिए बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी को प्रभारी अधिकारी तथा सहायक चकबन्दी अधिकारी सूर्यनाथ मिश्र एवं सहायक चकबन्दी अधिकारी गिरिजेश कुमार सिंह को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा खान-पान के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा संबंधित तहसीलदार को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा प्रेस मीडिया सेल के लिए सहायक निदेशक सूचना को प्रभारी अधिकारी तथा अपर जिला सूचना अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी प्रकार निर्वाचन हेतु वर्किंग कापी की तैयारी/मतदाता पर्ची के लिए संबंधित उप जिलाधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा संबंधित तहसीलदार को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा शिकायत प्रकोष्ठ के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा प्रशासनिक अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा माडल कोड ऑफ कन्डक्ट के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त ख.वि.अ. (ग्रामीण क्षेत्र हेतु) एवं अधिशासी अधिकारी न.पा.प./न.पं. को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा निर्वाचन सूचना का प्रेषण के लिए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा अपर अर्थ एवं संख्याधिकारी रणजीत सिंह व अपर अर्थ एवं संख्याधिकारी जय प्रकाश वर्मा को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा निर्वाचन कन्ट्रोल रूम के लिए प्रधानाचार्य राजकीय पालीटेक्निक, छबिलहाखोर को प्रभारी अधिकारी तथा विभागाध्यक्ष सिविल इं. पालीटेक्निक व प्रधानाचार्य आई.टी.आई. हर्रैया को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी प्रकार निर्वाचन विधि प्रकोष्ठ के लिए डी.जी.सी. (सिविल) को प्रभारी अधिकारी तथा ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी एवं सहायक शासकीय अधिवक्ता (सिविल) को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन प्लान/कम्यूनिकेशन प्लान एवं एस.एम.एस. अनुश्रवण के लिए अपर जिलाधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा कम्प्यूटराइजेशन के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर व शोएब आलम (स्वान) को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा कानून व्यवस्था/वल्नरेबिलिटी मैपिंग एवं सुरक्षा प्लान के लिए अपर जिलाधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक, समसत उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्टेªट को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी प्रकार हल्का नाश्ता/यात्रा भत्ता भुगतान से संबंधित कार्य के लिए मुख्य कोषाधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा वित्तीय परामर्शदाता जिला पंचायत को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा मतगणना पंडाल व्यवस्था के लिए उपायुक्त वाणिज्यकर को प्रभारी अधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व डी.डी. रेशम को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा कोविड-19 एवं प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व एस.एम.ओ. को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा सफाई एवं पेयजल व्यवस्था के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, सचिव मण्डी समिति को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी प्रकार स्वीप से संबंधित कार्य के लिए मुख्य विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा स्ट्रांग रूम के लिए अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि., प्र.ख. को प्रभारी अधिकारी तथा सहायक अभियन्ता प्र. ख., लो.नि.वि. को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा वेबकास्टिंग के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा मतदाता पर्ची के लिए अपर जिलाधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा संबंधित उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व संबंधित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।