ठिठुरन भरी ठंड में डीएम और एसएसपी को अपने बीच पाकर रेनबसेरों में आशियाना तलाश रहे आमजन हुए गदगद

नगर निगम, नगर पालिका को दिए अलाव के लिए सूखी लकड़ियों का प्रबंध करने के निर्देश

ठिठुरन भरी ठंड में डीएम और एसएसपी को अपने बीच पाकर रेनबसेरों में आशियाना तलाश रहे आमजन हुए गदगद

रुड़की/हरिद्वार (देशराज पाल)। पिछले कई दिनों से बढ़ती जा रही ठंड में जहां हर एक इंसान को बेहाल कर रख दिया है तो वही गरीबों और बेसहारा लोगों की सुध लेने के लिए रात्रि में ही डीएम और एसएसपी निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने गरीब बेसहारा लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कंबल वितरित किए। अचानक से रात्रि के समय डीएम और एसपी को अपने पास देख आमजन गदगद हो गए।

बृहस्पतिवार की रात्रि डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल टीम के साथ हरिद्वार की सड़क किनारे निकल पड़े। सड़क किनारे और धर्मशालाओं के बाहर बैठे गरीब बेसहारा लोगों से इस दौरान उन्होंने बातचीत कर उनकी सुध ली। उन्होंने गरीब बेसहारा लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें इस कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे रात गुजारने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया उनके लिए रेन बसेरा में उनकी निशुल्क व्यवस्था की गई है। इस तरह के लोग रेन बसेरा में जाकर ठंड से बचते हुए रात गुजार सकते हैं। उन्होंने बताया इसके लिए उन्हें वहां ठहरने के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। यह व्यवस्था उन्हीं के लिए है। इस बीच उन्होंने गरीब लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कंबल का भी वितरण किया तो वही थोड़ी दूर आगे चलते हुए कुछ लोग अलाव जलाकर हाथ सेक रहे लोगों को गरमा गरम चाय पिलाने का भी काम डीएम और एसएसपी ने किया। अचानक से अपने बीच डीएम और एसएसपी के काफिले को देख लोग हैरान तो हुए ही तो वही वह गदगद भी हो हुए। डीएम और एसएसपी ने कहा कि गरीब और बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरा में व्यवस्था की गई है और इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही ना बरती जाए। उन्होंने कहा की लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम, नगर पालिका, जिला पंचायत हरिद्वार, और जिला प्रशासन द्वारा जहां भी रेन बसेरा की व्यवस्था की गई है वहां पर गरीब बेसहारा लोगों को इसका लाभ अधिक से अधिक दिलाया जाए। उन्होंने नगर निगम और नगर पालिका को अलाव के लिए सूखी लकड़ियों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

Tags:

About The Author

Latest News

करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण  करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण 
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
ट्रैक्टर से दबकर बच्ची की मौत
ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पांच गिरफ्तार
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ  ने शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव शुरू, सात दिवस चलेगी हाथियों की पिकनिक
सरसी आइलैंड रिजॉर्ट में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए: उप मुख्यमंत्री शुक्ल