गोला बैराज घूमने पर प्रतिबंध...
हल्द्वानी। मानसून काल में लोग घुमने के लिए गौला बैराज और नदी के आसपास नहीं जा सकेंगे। जानमाल के खतरे को देखते हुए सिंचाई विभाग व पुलिस प्रशासन ने आपात बैठक बुलाकर बैराज स्थित कैंटीन को भी बंद करने का निर्णय लिया है।दरअसल इन दिनों काठगोदाम गौला बैराज पर घूमने के लिए पहुंचने वालों की संख्या में अधिक है। लोग बेरोकटोक नदी के आसपास घूम रहे हैं, इससे उनकी जान जोखिम में पड़ रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश से गौला नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। लगातार हो रहो बारिश से गौलों का जलस्तर बढ़ रहा है। ऐसे में बीते शनिवार की शाम तक जलस्तर 375 क्यूसेक रहा जो रविवार को 933 बयूसेक पहुंच गया। इस दौरान पानी बढ़ने पर बैराज का एक गेट खोलना पड़ा। शाम तक यह 720 क्यूसेक तक पहुंचा। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मनोज तिवारी ने बताया कि लोग नदी में जाने से मना करने के बावजूद नहीं मान रहे हैं, इससे जानमाल का खतरा बना हुआ है। रविवार को बैठक के बाद सोमवार से बैराज स्थित विभाग की कैंटीन को बंद करने का निर्णय लिया गया है। यह कैंटीन ठेकेदार के अधीन संचालित है। अब अक्टूबर तक कैंटीन बंद रहेगी।
टिप्पणियां