हैंड्स फ़ॉर संस्था बनी एक असहाय बेटे की मददगार

हैंड्स फ़ॉर संस्था बनी एक असहाय बेटे की मददगार

अलीगढ़। संस्था हैंड्स फ़ॉर हैल्प को सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिनका नाम जोधाराम उम्र 70 वर्ष निवासी शक्तिनगर अलीगढ़ जिनका आज निधन हो गया है और बेटा पवन के पास पिता के दाह संस्कार के लिए  बेटे पर कुछ भी उचित व्यवस्था नहीं थी संस्था के अध्यक्ष और सदस्य मिंकू गर्ग वहाँ तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुँचे वहाँ जाकर देखा की परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है।
बेटे का नाम पवन जो भट्टी पर मजदूरी का कार्य करता है और अपनी पत्नी व 03 वर्ष की पुत्री के साथ किराये के मकान में रहता है। मोहल्ले के लोग आपस मे अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहयोग इकठ्ठा कर रहे थे। तभी संस्था पहुँच गयी आगे मोहल्ले के लोगों से  सहयोग लेने की मना किया। संस्था के सहयोग और मोहल्ले वालों के साथ से बाबा का अंतिम संस्कार विधि विधान से कराया। यह सब आपके आशीर्वाद और सहयोग से हो सका। 
संस्था के उपस्थित सुनील कुमार (संस्थाध्यक्ष) और मिंकु गर्ग, विशाल भारती आदि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां