ऑल फेयर प्राईस शॉप डीलर्स एसो0 ने किए गरीबों में कंबल वितरण

अलीगढ़। ऑल फेयर प्राईस शॉप डीलर्स एसोसियेशन उ0प्र0 अलीगढ़ द्वारा गरीब व असहाय लोगों को करीब दो सौं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन बन्नादेवी अन्तर्गत फायर बिग्रेड कॉलोनी कन्या प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिनव सिंह जिलापूर्ती अधिकारी और वरिष्ठ लिपिक सुधीर कुमार, विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान एवं राजीव कुलश्रेष्ठ उप संभागीय विपणन अधिकारी मौजूद रहे।इस मौके पर ललित सिंह प्रदेश अध्यक्ष, राजकुमार अग्निहौत्री, बाजिद चौहान, दीपक गुप्ता, मोहम्मद अबरार, रिहाना बेगम, चिराकुद्दीन, हामिद अली, एस.के. गुप्ता, सुरेश चन्द्र जाटव, वीरी सिंह, राजाराम, दीपिका वर्मा, मोहम्मद राजा, रोहित वार्ष्णेय और योगेश वर्मा आदि राशन डीलर मौजूद रहे।
Tags: Aligarh

About The Author