कैरीओवर परीक्षा के नतीजे नहीं आने से छात्र परेशान
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणाम जारी न होने से छात्रों में असमंजस की स्थिति है। छात्रों को यह समझ में नहीं आ रहा कि बिना कैरीओवर परीक्षा का परीक्षाफल जारी हुए वह कैसे परीक्षा फॉर्म भरें। एकेटीयू की ओर से परीक्षा परिणामों में लेटलतीफी जारी है। सत्र 2023-24 विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं नौ जनवरी से प्रस्तावित हैं।
अभी तक जून-जुलाई में हुई कैरीओवर परीक्षा का रिजल्ट नहीं आया है। अक्टूबर में चुनौती मूल्यांकन के आवेदनों का नतीजा भी जारी नहीं हुआ। इससे विद्यार्थियों में भ्रम की स्थिति बन गई है। छात्रों का कहना है कि यदि बिना रिजल्ट जारी हुए परीक्षा फॉर्म भरते हैं तो अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा।
वहीं एकेटीयू प्रशासन का कहना है कि लंबित परीक्षा परिणामों को घोषित करने की कवायद तेजी से चल रही है। जनवरी माह में परीक्षा परिणाम जारी करने की मंशा है। एकेटीयू में रिजल्ट जारी करने को लेकर बीते एक वर्षों से देरी की जा रही है। जनवरी 2023 में हुई परीक्षा के परिणाम भी सितंबर-अक्टूबर में जारी किए गए थे। रिजल्ट जारी करने में देरी के पीछे कारण परीक्षा एजेंसी का न होना है। जिस पर लगभग एक साल से शासन और विश्वविद्यालय कोई फैसला नहीं ले पा रहे हैं। जिसका खामियाजा छात्रों को उठाना पड़ता है।