प्राण प्रतिष्ठा तक संचालित होंगे एलईडी वाहन
On
अयोध्या । 22 जनवरी 2024 श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह आदि के लिए जनपद को 21 एल0ई0डी0 वाहन आगामी 25 जनवरी 2024 तक प्राप्त हुई है जो प्रचार एजेंसियों के माध्यम से संचालित होते है, इनका मुख्य कार्य प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रमो का सजीव प्रसारण तथा सांस्कृतिक एवं धार्मिक सीरियल पर आधारित कार्यक्रम व शासन की योजनाओं को प्रसारित करना है, इनकी प्रसारण की अवधि लगभग 08 से 09 घंटे तक होती है। इन एल0ई0डी0 वैनो को अयोध्या शहर के विभिन्न स्थानों यथा- गुप्तारघाट, कनक भवन, कारसेवकपुरम, रामकथा संग्रहालय, भजन संध्या स्थल, तुलसी उद्यान, अयोध्या धाम बस अड्डा, नगर निगम कार्यालय आदि के साथ-साथ तहसील यथा-मिल्कीपुर, बीकापुर, रूदौली व गोसाईगंज में तथा ब्लाक यथा- पूराबाजार, तारून, मयाबाजार, मिल्कीपुर, मवई, अमानीगंज, सोहावल, मसौधा,
हरिग्ंटनगंज व बीकापुर ब्लाक में तथा नगर पंचायत यथा-भरतकुण्ड, गोसाईगंज व कटरौली आदि के क्षेत्रो में प्रचार प्रसार हेतु संबंधित वाहनो को तैनात किया गया है। एल0ई0डी0 वैन के ऑपरेटर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों, सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधियों के निर्देशानुसार संचालित करेंगे तथा वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के निर्देश पर इसमें कोई परिवर्तन होगा तो तत्काल इस व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से जानकारी दी जायेगी तथा इसमें विशिष्टजनो के आगमन प्रस्थान को ध्यान में रखते हुए किया जायेगा तथा आगामी दिनो में सूचना विभाग से और एल0ई0डी0 वाहन एल0ई0डी0 वाल आने की संभावना है। शहर के अन्य स्थानों पर मा0 जनप्रतिनिधिगणों व साधु-संतो की मांग पर स्थापित की जायेगी तथा पुनः निर्धारण किया जायेंगा। पुलिस नगर ग्रामीण के निर्देशानुसार उसको निर्धारित किया जायेगा।
Tags: Ayodhya
About The Author
Latest News
करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण
08 Sep 2024 00:30:25
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...