गन्ना विभाग में भ्रष्टाचार का आरोपः मण्डलायुक्त ने दिया जांच का निर्देश

गन्ना विभाग में भ्रष्टाचार का आरोपः मण्डलायुक्त ने दिया जांच का निर्देश

बस्ती - भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष चन्द्रेश प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा है कि जिला गन्ना अधिकारी एवं गन्ना विभाग में कार्यरत ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अमरनाथ दूबे द्वारा व्यापक भ्रष्टाचार किया जा रहा है और गाडी संख्या यूपी 51 ए बी 5097 जो मोटर साईकिल हीरो का नम्बर है और कौशल किशोर के नाम से पंजीकृत है उससे अवैध रूप से भुगतान प्राप्त किया गया है। इस सम्बन्ध में विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह ने मण्डलायुक्त को पत्र भेजकर कहा है कि यह प्रकरण अत्यन्त गंभीर है और अधिकारी के कार्यों और चरित्रों के विपरीत है। इसकी उच्च स्तरीय जांच कराया जाय। इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्रकरण की जांच कराकर कार्यवाही से अवगत कराया जाय।
भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष चन्द्रेश प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि गाड़ी संख्या यूपी 51 ए बी 5097 जो मोटर साईकिल के नाम पर फर्जी भुगतान प्राप्त कर बंदरबांट कर लिया गया है। उन्होने प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है। logo

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां