धूमधाम से निकली श्री राम मंदिर अक्षत कलश यात्रा, होगा हल्दी चावल का घर-घर वितरण

जबलपुर। अयोध्या से राम भक्तों के लिए भेजे गए निमंत्रण रूपी अक्षत चावल कलश की यात्रा रविवार को निकाली गई। इस यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। पीत वस्त्र पहने महिलाओं ने कलश अपने सिर पर धारण कर लोगों से इस अक्षत कलश यात्रा में शामिल होने की अपील की। अयोध्या से चित्रकूट और फिर चित्रकूट से शहरों में पहुंचे अक्षत रूपी चावल के कलश शोभा यात्रा के रूप में घूम कर स्थानीय मंदिरों में स्थापित हो चुके हैं। अब उन कलशों में से अक्षत रूपी चावल और हल्दी सभी नागरिकों के घर आमंत्रण के रूप में बांटे जाएंगे एवं लोगों से 22 जनवरी को श्री राम मंदिर स्थापना दिवस एवं प्राणप्रतिष्ठा के दिन स्थानीय मंदिरों में पहुंचने का आवाहन किया जा रहा है। हिंदूवादी संगठन इस उत्सव में सभी नागरिकों से शामिल होने की अपील कर रहे हैं। पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह आमंत्रण रूपी हल्दीचावल श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में स्थानीय स्तर पर शामिल होने के लिए लोगों में 1 जनवरी से वितरित होना शुरू हो जाएंगे। इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया|

 

 

Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News

भारत की तरफ से दोतरफा हवाई रूट नहीं मिलने तक नेपाल के पोखरा और भैरहवा विमानस्थल का पूर्ण संचालन असंभव भारत की तरफ से दोतरफा हवाई रूट नहीं मिलने तक नेपाल के पोखरा और भैरहवा विमानस्थल का पूर्ण संचालन असंभव
काठमांडू। भारत दौरे से लौट कर नेपाल के नागरिक उड्डययन मंत्री बद्री पाण्डे ने कहा है कि बिना भारत के...
धुर्वा डैम से मिला लापता युवती का शव
उपायुक्त ने लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर सतर्कता बरतने का दिया निर्देश
भारी बारिश ने रोकी दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण की रफ्तार
 अगले 2 दिन बारिश की संभावना, आज भोपाल-जबलपुर समेत 8 संभागों में बरसेगा पानी
मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्‍म दिवस की शुभकामनाएं
मुख्य सूचना आयुक्त बने विजय यादव, राज्यपाल ने तीन सूचना आयुक्त को भी दिलाई शपथ