लूट मामले का उद्भेदन, चार अपराधी गिरफ्तार

लूट मामले का उद्भेदन, चार अपराधी गिरफ्तार

कोडरमा। कोडरमा बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति से 48 हजार रुपये की लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस संबंध में रविवार को एसपी अनुदीप सिंह ने प्रेसवार्ता बताया कि घटना में शामिल चारों अपराधियों ब्रहमदेव पासवान (68 ), पंकज राय (36 ), धर्मेन्द्र कुमार भारती ( 37) और असलम सिद्दीकी ( 51 ) को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से एक मारुती स्विफ्ट कार, 21350 रुपये नगद, 6 मोबाईल फोन, लूटे गये पैसो से खरीदा गया नया मिक्सर ग्राइन्डर, नया जूता एवं नये कपडे बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि घटना की गम्भीरता को देखते हुए इसके त्वरित उद्भेदन के लिए जिले से बाहर निकलने वाले सभी सम्भावित इलाकों में सधन जांच अभियान चलाये जाने का आदेश दिये गये। साथ ही अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण पुस्कर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर अपराधियों द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन की पहचान की गई, जिसके आधार पर वाहन को उसमें सवार एक संदिग्ध व्यक्ति के साथ बागीटांड चेक पोस्ट के पास पकड़ा गया। पकड़े गये संदिन्ध से पूछताछ किये जाने पर उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए यह बताया कि इस घटना में गिरोह के तीन और अभियुक्त शामिल थे जो अलग-अलग हो कर जिले से बाहर निकलने की फिराक में है। गिरोह के अन्य तीनों अभियुक्तों को भी तिलैया स्टेशन के बाहर खालसा होटल के सामने से गिरफ्तार कर लिया गया।

 

 

Tags:

About The Author