वित्त मंत्री ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा की

वित्त मंत्री ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा की

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को नई दिल्ली में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के प्रमुखों के साथ बैठक की। वित्त मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा की गई। इस बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड भी मौजूद रहे।

वित्त मंत्रालय ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जारी बयान में बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक की। सीतारमण ने बैठक में पीएसबी के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा की। इस बैठक में साइबर सुरक्षा से संबंधित चिंताओं और वित्तीय क्षेत्र से जुड़े जोखिमों पर भी चर्चा हुई।

मंत्रालय के मुताबिक बैंक प्रमुखों के साथ हुई बैठक के दौरान धोखाधड़ी और जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वालों से जुड़े मुद्दे और राष्ट्रीय परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनी लिमिटेड (एनएआरसीएल) की प्रगति पर भी चर्चा हुई। बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड, वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) सचिव डॉ विवेक जोशी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के एमडी और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के अलावा डीएफएस के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे।

उल्लेखनीय है कि आगामी वित्त वर्ष 2024-25 में पेश होने अंतरिम बजट और आम चुनाव से पहले ये संभवतः आखिरी पूर्ण समीक्षा बैठक है। दरअसल पीएसयू बैंकों ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले छह महीनों के दौरान करीब 68,500 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। इन बैंकों के नतीजों के अनुसार वित्त 2022-23 के दौरान उनकी बैलेंस शीट स्वस्थ गति से बढ़ी है, जबकि जमा और कर्ज वृद्धि दोनों में तेजी आई।

Tags:

About The Author