वित्त मंत्री ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा की

वित्त मंत्री ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा की

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को नई दिल्ली में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के प्रमुखों के साथ बैठक की। वित्त मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा की गई। इस बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड भी मौजूद रहे।

वित्त मंत्रालय ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जारी बयान में बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक की। सीतारमण ने बैठक में पीएसबी के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा की। इस बैठक में साइबर सुरक्षा से संबंधित चिंताओं और वित्तीय क्षेत्र से जुड़े जोखिमों पर भी चर्चा हुई।

मंत्रालय के मुताबिक बैंक प्रमुखों के साथ हुई बैठक के दौरान धोखाधड़ी और जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वालों से जुड़े मुद्दे और राष्ट्रीय परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनी लिमिटेड (एनएआरसीएल) की प्रगति पर भी चर्चा हुई। बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड, वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) सचिव डॉ विवेक जोशी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के एमडी और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के अलावा डीएफएस के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे।

उल्लेखनीय है कि आगामी वित्त वर्ष 2024-25 में पेश होने अंतरिम बजट और आम चुनाव से पहले ये संभवतः आखिरी पूर्ण समीक्षा बैठक है। दरअसल पीएसयू बैंकों ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले छह महीनों के दौरान करीब 68,500 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। इन बैंकों के नतीजों के अनुसार वित्त 2022-23 के दौरान उनकी बैलेंस शीट स्वस्थ गति से बढ़ी है, जबकि जमा और कर्ज वृद्धि दोनों में तेजी आई।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत
बिझौली। लखीमपुर खीरी जनपद के महेशपुर रेंज की बिलहरी बीट के अंतर्गत बिझौली और लखैया गांव के बीच में जायका...
स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल
राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाएं : सीएम योगी
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः राष्ट्रपति