स्काउट्स एंड गाइड्स का चार दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न
स्काउट्स एंड गाइड्स के चार दिवसीय कार्यक्रम का दृश्य
On
गोण्डा। जनपद के दुबहा बाजार स्थित नंदकिशोर मेमोरियल चिल्ड्रेन एकेडमी में गत शुक्रवार को हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के चार दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन का प्रशिक्षण जिला संगठन आयुक्त लाल बहादुर कनौजिया द्वारा संपन्न कराया गया,जिसमें विद्यालय के स्काउट (बच्चों) द्वारा विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई की गई तथा गाइड्स (बच्चियों) द्वारा मनमोहक रंगोली बनाई गई तत्पश्चात बच्चों ने मीनार स्ट्रेचर मानव एंबुलेंस और संदेश कोड बनाना सीखा। बच्चों ने थैंक्स क्लैप, वेलकम क्लैप, रैन क्लैप और माइंड गेम व सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अतिथि के रूप में उपस्थित चौकी प्रभारी दुबहा बाजार परमानंद ने बच्चों को संबोधित किया। तत्पश्चात स्काउट स्कार्फ दिखाकर रैली रवाना किया,जिसमें विद्यालय के प्रबंधक विजय कुमार शर्मा, एडवोकेट दुर्गेश कुमार विश्वकर्मा, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह, उप प्रधानाचार्य शिव नारायण शुक्ला तथा शिक्षक/शिक्षिकाएं अमन मिश्रा, महेश दूबे, सीमा रहेला, निशा शर्मा, दीपाली शर्मा, सोनम यादव, अनुराधा शुक्ला, कुमकुम सिंह, सरिता विश्वकर्मा, सलोनी रूहिला, सावित्री रूहेला, सत्यम तिवारी, लक्ष्मी चौधरी व पूनम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Tags: GONDA
About The Author
Latest News
महादेव घाट में विधिविधान से गणेश मूर्ति का विसर्जन जारी, विसर्जन कुण्ड में लगा भक्तगणों का मेला
17 Sep 2024 15:08:19
रायपुर । रायपुर में अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व अवसर पर प्रथम पूज्य देव विघ्नहर्ता श्रीगणेश की मूर्तियों का श्रद्धापूर्वक...