नीतीश और तेजस्वी की सरकार में अपराधियों का हौसला बढ़ा - केन्द्रीय गृहमंत्री राज्य मंत्री
By Bihar
On
गोपालगंज: बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्र सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने गोपालगंज में पत्रकारों से बातचीत में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जब से नीतीश कुमार राजद की गोद में बैठे सरकार चला रहे हैं, अपराध चरम पर है . अपराधियों का हौसला बढ़ा है. इन 15 से 16 महीनो में बिहार राज्य में 4000 से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं और 500 से ज्यादा महिलाओं तथा बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. यह बिहार में जंगल राज की वापसी है .उन्होंने कहा कि भू माफिया और पुलिस प्रशासन भी सरकार के संरक्षण में काम कर रहे हैं.हाल ही में मनोज साह पुजारी की हत्या कर दी गई और सरकार के निर्देश पर गोपालगंज की पुलिस ने इस हत्याकांड को दूसरे तरफ डायवर्ट कर दिया . उन्होंने कहा कि मैं परिजनों से मिलने गया था वे लोग दहाड़ें मार कर रो रहे हैं और सरकार तथा पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं .परंतु सरेआम अपराधी घूम रहा है और पुलिस निर्दोष को जेल के अंदर बंद कर दी है .उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि जिला प्रशासन या सरकार इस बात को गांठ बांध कर रख ले की गोपालगंज में हुए इस हत्याकांड में पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए हम लोग सड़क से सदन तक एक करके लड़ाई लड़ेंगे. हर हाल में पीड़ित को न्याय मिलेगा सरकार में बैठे या प्रशासन में बैठे जो लोग अन्याय कर रहे हैं वे समझ ले की कुर्सी बदलते देर नहीं लगती है . वहीं बुधवार की रात्रि में बड़हरिया के पास मांझा थाना क्षेत्र की एक महिला और एक पुरुष की हत्या पर भी उन्होंने कहा कि अपराधी बेलगाम हैं .आज कोई सुरक्षित नहीं है .कब किसकी हत्या हो जाएगी यह कहना मुश्किल है. इसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देश में जब से मोदी सरकार आई है, गरीबी कम हुई है. केंद्र सरकार लगातार गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए योजनाओं पर काम कर रही है. बिहार में भी हर घर में बिजली पहुंच गई . हर वक्त बिजली मिल रही है. यह मोदी की गारंटी है. किसानों को उनके खाते में किसान सम्मान निधि दिया जा रहा है. मुद्रा योजना के तहत 50000 से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया .जन धन खाता खुलने से सीधे सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की राशि आम जनता के खाते में पहुंच रही है. इसकी वजह से बिचौलिए और दलालों का सफाया हो गया . वहीं सड़कों का जाल बुना जा रहा है. अभी दीघा से सोनपुर के लिए तीन हजार करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है .एक और ब्रिज बनेगा जिसकी वजह से उत्तर बिहार के लोगों को राजधानी या दक्षिणी क्षेत्र में जाने के लिए काफी आसानी होगी. रेलवे में भी लगातार विकास किया जा रहा है. नई-नई ट्रेनों का संचालन हो रहा है . रेल लाइनों का जाल भी बिछाया जा रहा है .गोपालगंज जिले में भी इस योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है .नेशनल हाईवे के माध्यम से गोपालगंज में बनने वाले कॉरिडोर जिले के विकास में एक बड़ा कीर्तिमान है .उन्होंने केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 और 2025 में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार केंद्र और बिहार में बनेगी .यह बिहार की जनता तय कर चुकी है.
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण
08 Sep 2024 00:30:25
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...