ओ लेवल व सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु करें ऑनलाइन आवेदन

रायबरेली। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए ‘ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना ऑनलाइन संचालित है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस योजनान्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘नीलिट’ से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा जनपद के अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ’ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उ0प्र0 की वेबसाइट पर दिये गये लिंक एवं से ऑनलाइन आवेदन 08 जून से 21 जून 2024 तक किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति का प्रिंट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनों के विवरण सहित निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण इन्दिरा भवन 10 वॉ तल लखनऊ एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, रायबरेली के कार्यालय में 21 जून 2024 के सांय 05ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा। अभिलेखों का परीक्षण तथा संस्था की आधार भूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन कराते हुए निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु संस्थाओं का चयन किया जायेगा। विस्तृत दिशा-निर्देश/समय-सारणी उक्त वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गई है।

Tags: RaiBareli

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां