ठंड से बचाव के लिए फसलों की जड़ में करें राख का छिड़काव

ठंड से बचाव के लिए फसलों की जड़ में करें राख का छिड़काव

लखनऊ, 28 जनवरी। कड़ाके की ठंड का असर रबी की फसल पर भी पड़ने लगी है। इससे गेहूं, आलू, चना, मटर पर पड़ा है। वैज्ञानिकों की मानें तो इस मौसम में फसलों को ठंड से बचाने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि खेतों में नमी बनाये रखें। इसके अलावा यदि सब्जियों की खेती कम मात्रा में हुई हो तो उसके किनारे यदि आग जलाया जाय तो बेहतर होगा। जड़ में राख का छिड़काव भी फसल की ठंड से सुरक्षा करती है, क्योंकि राख में सल्फर होता है और सल्फर ठंड से बचाव के लिए उपयुक्त होता है।
सब्जी अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डा. ए.बी. सिंह का कहना है कि ठंड के कारण बैगन, मिर्च के साथ ही टमाटर भी प्रभावित हैं। टमाटर की फसल प्रभावित है। टमाटर में यदि पानी भी लग जाय तो फल प्रभावित हो जाते हैं। इस कारण नमी बनाने के साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि खेत में पानी न लगे और फल कहीं गिली मिट्टी से न सटा रहे। टमाटर की जड़ों में यदि राख डाला जाय तो ठंड से फसल की रक्षा होगी।
उन्होंने कहा कि बैगन में कीड़ों का प्रभाव पड़ रहा है। इसके लिए नीम अर्क का छिड़काव करते रहना चाहिए। इसके साथ ही नमी बनी रहे, इसके लिए समय-समय पर खेत की सिंचाई करना जरूरी है। वहीं ठंड से मिर्च प्रभावित हो रहे हैं। इसके लिए बहुत जरूरी है कि उस पर दवाओं का छिड़काव करें। वहीं उद्यान अधिकारी डा. शैलेन्द्र दुबे का कहना है कि केले की फसल के लिए जरूरी है कि खेत में नमी के साथ ही दवाओं का हल्का छिड़काव करते रहें। जब ठंड कम हो, उसके बाद खाद का प्रयोग करे। ठंड में केले की फसल में वृद्धि रूक जाती है। इससे किसानों को घबराना नहीं चाहिए।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अहमदाबाद में 4 वर्ष का बालक एचएमपीवी पॉजिटिव, राज्य में कुल 6 केस अहमदाबाद में 4 वर्ष का बालक एचएमपीवी पॉजिटिव, राज्य में कुल 6 केस
अहमदाबाद। अहमदाबाद में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। शहर के कृष्णनगर क्षेत्र के 4 वर्षीय...
फ्रिज में शाट होने से घर में लगी आग, पांच साल की बच्ची फंसी
कसबा के विशेष सर्वेक्षण अमीन रजनीश कुमार एवं विशाल गुप्ता पर डीएम ने दिए करवाई के आदेश
 एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी घटक दलों के नेताओं ने भरी हुंकार
मंत्री नरेंद्र कश्यप का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्मदिन
गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के बाद शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेना सुनिश्चित करें : डीएम 
पुलिस की गाड़ी घेरकर गोलीबारी, दो पुलिसकर्मी घायल