आगामी त्यौहार और चुनाव को ले एडीजी जोन ने दिए निर्देश
On
बरेली। एडीजी बरेली जोन पीसी मीना द्वारा पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, पुलिस उप महानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र एवं जोन के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण के साथ गूगल मीट के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग कर आगामी त्यौहारो तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।गूगल मीट के माध्यम से आगामी त्यौहारो जुमा अलविदा, झूलेलाल जयन्ती, चैत्र नवरात्रि/रामनवमी, ईद-उल-फितर, अम्बेडकर जयन्ती तथा महावीर जयन्ती तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने, अपराध नियंत्रण तथा कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। कहा कि प्रत्येक थाने पर त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर लिया जाये
तथा प्रत्येक थानाक्षेत्र में लगने वाले मेलों आदि पर पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किया जाये। त्यौहारों पर निकलने वाले जुलूसों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मानक के अनुसार पुलिस बल तैनात किया जाये। त्यौहारों पर निकलने वाले जुलूसों के मार्ग का पूर्व में ही निरीक्षण कर लिया जाये तथा त्यौहारों पर लगने वाले मेला स्थलों, मन्दिरों आदि पर भी सुरक्षा के प्रबन्ध किये जाये। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में प्रभावी गश्त की जाये। शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पीस कमेटी, प्रबुद्ध वर्ग एवं धर्मगुरूओं के साथ मीटिंग कर ली जाये। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सतर्क दृष्टि रखते हुये भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट का तत्काल खण्डन किया जाये। सोशल मीडिया सेल में इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाये। लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पूर्व में ही कार्य योजना तैयार कर ली जाये एवं चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाये।
Tags: Bareilly
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Jul 2025 23:48:13
रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने टांगी...
टिप्पणियां