29, 30 व 31 जनवरी को होगा लम्बित विद्युत वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालतों का आयोजन
बदायूँ। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया है कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के माध्यम से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में 29, 30 व 31 जनवरी को लम्बित विद्युत वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालतों का आयोजन किया जायेगा। इस विशेष लोक अदालतों के आयोजन हेतु 18 जनवरी को प्री-ट्रायल बैठक का आहूत की गई। इसी कम में इस विशेष लोक अदालतों के आयोजन हेतु उक्त प्री-ट्रायल बैठक में उदय भान सिंह, विशेष न्यायाधीश एस.सी.एस.टी. (पी.ए.) एक्ट, बदायूं, रिंकू, विशेष न्यायाधीश (आवश्यक वस्तु अधिनियम), बदायूं मो० नसीम, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय संख्या-7, बदायूं, सारिका गोयल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं एवं विद्युत विभाग के अधिकारीगण व थानाध्यक्ष, थाना एन्टी पॉवर थेफ्ट, बदायूं के साथ विशेष लोक अदालतों में लम्बित विद्युत वादों से सम्बन्धित अधिक से अधिक निस्तारण एवं प्रचार-प्रसार कराये जाने हेतु समुचित प्रयास करने के निर्देश दिए गए।
टिप्पणियां