मुख्यमंत्री मंत्री सामूहिक विवाह में 169 जोड़ों ने एक दूसरे का थामा हाथ ।
फर्रुखाबाद। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद में हुए 162 विवाह एवं सातनिकाह मैं सांसद मुकेश राजपूत प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर दंपतियों को आशीर्वाद देकर उनके जीवन की मंगलमय की कामना करते हुए प्रत्येक नवदपति एक पौध लगाकर अपने जीवन की यादगार बनाए जाने की अपील के साथ शत प्रतिशत मतदान करने हेतु मतदाता शपथ दिलाई गई। शहर के क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा रहे जिसके मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत विशिष्ट अतिथि राहुल राजपूत रहे संचालक दीप का त्रिपाठी ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद मुकेश राजपूत राहुल राजपूत मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा परियोजना निदेशक जिला विकास अधिकारी आदि ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। वही 184 विवाह एवं 12 निकाह की सूची ब्लाकों नगर पालिका नगर पंचायत की बनी थी। जिसमें मात्र 162 विवाह आर्य समाज के लोगों ने संपन्न कराए वहीं निकाह पढ़ाने वाले एवं कुछ दंपति नजर नहीं आए बाद में बताया गया सातनिकाह हुए। इस मौके पर विभिन्न अधिकारियों ने नव दंपतियों को आशीर्वाद देकर उनके जीवन के मंगलमय की कामना की शासन के राजपूत ने कहा है कि कभी जमाना था की लड़की बोझ मानी जाती थी।
2017 से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर गरीब के लड़की के शादीकी जिम्मेदारी ले ली है जो कि जिला प्रशासन के संरक्षण में सामूहिक विवाह का आयोजन कर मंत्री सांसद विधायक प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य लोगों का नवदम पत्तियों को आशीर्वाद मिलता है मुख्यमंत्री द्वारा कराए जाने वाले सामूहिक विवाह में लड़की के खाते में भी 35000 भेजे जाते हैं वह पैसा तुरंत ना निकल कर 18 20 साल बाद निकल तो लाखों रुपया इकट्ठा हो सकता है उन्होंने नव दंपतियों का आह्वान किया कि आप लोग एक-एक पौध लगाकर उसका संरक्षण कर
अपने जीवन की एक यादगार बनाएं और पर्यावरण बचाकर स्वच्छ वातावरण बनाएं साथ ही उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आने वाले चुनाव में मतदान करने हेतु मतदाता शपथ भी दिलाई। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद विनोद कुमार मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक बृजेंद्र कुमार सिंह सफाई नायक महेश चंद्र विक्रम अमित सक्सेना सोनेलाल लक्ष्मी समाज कल्याण से रेनू मिश्रा संतोष बाबू अनुराग सहित समस्त विकासखंड अधिकारी एवं नगर पालिका नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियां