रायबरेली में राहुल गांधी की शानदार जीत

रायबरेली में राहुल गांधी की शानदार जीत

रायबरेली। लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी की बम्पर जीत हुई है।उन्होंने करीब 3 लाख 90 हजार वोटों से अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह को हरा दिया।रायबरेली से राहुल गांधी की इस जीत के साथ ही गांधी परिवार की तीसरी पीढ़ी का रायबरेली से संसदीय पारी की शुरुआत हो गई।दादा फ़िरोज, दादी इंदिरा गांधी,मां सोनिया गांधी के बाद राहुल रायबरेली से सांसद निर्वाचित हुए हैं।

मंगलवार शाम आये परिणाम में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी को कुल 687649 वोट मिले हैं,जबकि भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह को 297619 वोट,बसपा के ठाकुर प्रसाद यादव को 21624 वोट मिले हैं।चौथे नम्बर पर अखिल भारतीय अपना दल के दिलीप सिंह को 8678 वोट मिले हैं।नोटा को 7822 वोट के साथ पांचवां स्थान मिला है।निर्दलीय होरीलाल को 5399,भारतीय पंचशील पार्टी के सुदर्शन राम को 4345,मानवतावादी समाज पार्टी के हिन्द रोहिताश्व को 3859,अपना दल(कमेरवादी) के मो मोबीन को 2174 वोट मिले हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने कांग्रेस नेताओं को जीत का प्रमाणपत्र दिया।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी  2004,2009,2014 में अमेठी से सांसद चुने गए हैं,2019 में अमेठी से उनकी हार हुई।हालांकि वायनाड से चुनाव जीतकर संसद पहुंच गए।राहुल गृह, विदेश व मानव संसाधन मंत्रालय की संसदीय समितियों के सदस्य भी रहे हैं।

19 जून 1970 को जन्मे राहुल गांधी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली और देहरादून से की।इसके बाद उन्होंने अमेरिका के हावर्ड,कैम्ब्रिज और ट्रिनिटी विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की।राहुल गांधी देश के सबसे मजबूत राजनीतिक परिवार से आते हैं और राजनीति उन्हें विरासत में मिली।2017 में उन्हें कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।इसके पहले वह पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रहे।वह कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, उपाध्यक्ष, युवक कांग्रेस व एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी भी रहे हैं।2019 में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफ़ा दे दिया था।

शुरू से ही कांग्रेस की सुरक्षित लोकसभा सीट रही रायबरेली में पहला चुनाव 1952 में हुआ था. उस समय कांग्रेस के टिकट पर फिरोज गांधी यहां से सांसद चुने गए थे. उन्होंने 1957 के चुनाव में भी अपनी जीत कायम रखी. हालांकि 1960 में उपचुनाव हुआ तो कांग्रेस के ही टिकट पर आरपी सिंह और फिर 62 के चुनाव में बैजनाथ कुरील यहां से सांसद चुने गए. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 1967 और 1971 का चुनाव यहां से जीतीं. हालांकि 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर राज नारायण ने उन्हें हरा दिया.

इसके बाद वह तीसरी बार 1980 का चुनाव यहां से जीतीं. हालांकि उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दिया तो उसी साल उपचुनाव हुए और कांग्रेस के अरुण नेहरु सांसद चुने गए। वह 1984 के चुनाव में भी जीते। 1989 और 1991 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर शीला कौल जीतीं।फिर 1996 और 98 का चुनाव बीजेपी के पक्ष में रहा और अशोक सिंह सांसद चुने गए।इस सीट पर बीजेपी की यह आखिरी जीत थी।

उसके बाद 1999 में कांग्रेस के सतीश शर्मा यहां से सांसद चुने गए,उनके बाद हुए सभी पांच चुनाव कांग्रेस के टिकट पर 2019 तक सोनिया गांधी जीतती रही हैं। रायबरेली लोकसभा सीट पर शुरू से ही गांधी परिवार का दबदबा रहा है. इसकी शुरूआत फिरोज गांधी ने की और उसके बाद से लगातार और हर चुनाव में इस परिवार का प्रभाव देखा जा रहा है।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

यूपी बोर्ड : यश प्रताप ने हाईस्कूल, महक ने इंटरमीडिएट में किया टॉप यूपी बोर्ड : यश प्रताप ने हाईस्कूल, महक ने इंटरमीडिएट में किया टॉप
हाई स्कूल में बालक 86.66 व बालिका 93.87 प्रतिश इण्टर में बालक 76.60 व बालिका 86.37 प्रतिशत हाईस्कूल में 90.11...
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस में 60 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा का शुभारंभ
नैनीताल बैंक ने राज्य के बोर्ड परीक्षा टॉपरों को किया सम्मानित
प्रसार भारती का ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्ज अब आम जनता के लिए उपलब्ध
कार में लगी आग, बाल-बाल बचे लाेग
बांसवाड़ा में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग
उपायुक्त कार्यालय परिसर में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन