जदयू के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन 13 को चूड़ा-दही भोज का करेंगे आयोजन, शामिल होंगे कई सियासी दिग्गज
पटना: मकर संक्रांति को लेकर चूड़ा दही भोज के दौरों की शुरुआत हो चुकी है. इसका प्रारंभ जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन द्वारा आगामी 13 जनवरी को किया जा रहा है. दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक चलने वाला यह भोज दरोगा राय पथ स्थित पटेल सेवा संघ में आयोजित किया जाएगा. भोज को लेकर महागठबंधन के तमाम सियासी दिग्गजों व कार्यकर्ताओं को निमंत्रण भेजे जा रहे हैं. भोज को सफल बनाने के लिए पटेल सेवा संघ में भव्य तैयारियां की जा रही हैं. जदयू महासचिव राजीव रंजन स्वयं एक एक बारीकियों का मुआयना किया इस मुआयने में राजीव रंजन के साथ-साथ पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष श्री ब्रम्हानंद सिंह जी, संघ के महासचिव शैलेंद्र कुमार पटेल एवं शंकर प्रसाद बिहार धानुक महासंघ के अध्यक्ष मौजूद थे।
इस विषय पर जानकारी देते हुए जदयू महासचिव ने कहा कि मकर सक्रांति साल का पहला पर्व होता है. बिहार के लोगों की इसमें गहरी आस्था होती है. इस अवसर पर एक साथ मिल जुलकर चूड़ा-दही व अन्य व्यंजनों का आनंद लेने से सुख, समृद्धि और समाजिकता में वृद्धि होती है. भगवान भास्कर से हमारी प्रार्थना है कि इस मकर सक्रांति उनकी बिहार और बिहारवासियों पर विशेष कृपा हो.
इस अवसर पर राजीव रंजन राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता के साथ-साथ पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष श्री ब्रम्हानंद जी, संघ के महासचिव शैलेंद्र कुमार पटेल एवं शंकर प्रसाद बिहार धानुक महासंघ के अध्यक्ष मौजूद थे।
टिप्पणियां