प्रखंड के देव में आयोजित जनकल्याण शिविर में आयें 125 आवेदन
By Bihar
On
बिक्रमगंज(रोहतास) जिला पदाधिकारी रोहतास नविन कुमार के निर्देश के पर काराकाट प्रखंड के सामुदायिक भवन देव में जनकल्याण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से जुड़े 125 आवेदन दिये। जिसमें 42 आवेदन आवास योजना को लेकर है। इसके अलावा राशनकार्ड के लिए 60, पंचायती राज से 2, शिक्षा विभाग से 01, पीएचईडी से 2, आईसीडीएस से 04, राजस्व से 7 आवेदन प्राप्त हुए हैं। शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी काराकाट राहुल कुमार सिंह, पंचायतीराज पदाधिकारी रेणुका कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संजय मिश्रा, प्रखंड संख्याकी पदाधिकारी अनूज कुमार, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार, पशु चिकित्सा विभाग से श्यामदेव कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक कौशलेंद्र शर्मा, आवास पर्यवेक्षक सुरेन्द्र सिंह, विधुत अभियंता देवाशीष सिंह, महिला पर्यवेक्षिका रूकसना खातुन, आपूर्ति से जितेंद्र कुमार, सामाजिक सुरक्षा से शोभराज कुमार, मुखिया सुचित्रा सिंह, पंचायत सचिव अनुज कुमार, कार्यपालक सहायक जीतू कुमार, आवास सहायक पुष्प राज पासवान सहित सभी विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और कर्मचारी तथा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इस मौके पर मुखिया सुचित्रा सिंह ने कहा कि पंचायत के सभी ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किये जाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए लगातार संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के संपर्क में रहेंगे, ताकि ससमय सभी समस्याओं का समाधान हो सके।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 07:08:26
कच्चे पपीता का हलवा : हम सभी को हलवा पसंद होता है, चाहे वह गाजर का हो, लौकी का या...
टिप्पणियां