विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित हुआ
On
हापुड़- भारत माता अभिनंदन संगठन जिला अम्बेडकरनगर इकाई द्वारा एक बार फिर विशाल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन सोमवार के शुभ संध्या पर सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता अशोक गोयल ने की। कार्यक्रम का संचालन कवि रामवृक्ष बहादुरपुरी अध्यक्ष भारत माता अभिनंदन संगठन जिला अम्बेडकरनगर इकाई ने किया। मुख्य अतिथि डॉ सुरेश चतुर्वेदी सुमनेश भरतपुर राजस्थान का भव्य स्वागत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत गीतकार सुनीलानंद जयपुरी जयपुर राजस्थान के मां सरस्वती के मधुर वंदना से हुई।
फिर एक से बढ़कर एक साहित्यकारों ने अपने अपने सुंदर प्रभावकारी काव्यपाठ से सबका मन मोह लिया। इस विशाल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में उत्कृष्ट काव्य प्रदर्शन करने वाले साहित्यकार इस प्रकार है कवि सुनीलानंद जयपुरी, जयपुर राजस्थान ,कवयित्री डा. ऋचा शर्मा श्रेष्ठा करनाल हरियाणा ,विनोद कुमार शर्मा आनन्दअलवरराजस्थान ,डा.अम्बे कुमारी, बौद्ध गया बिहार ,वरिष्ठ कवयित्री बीना गोयल पिलखुवा ,रमाशंकर
चतुर्वेद,सपना अग्रवाल मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश डा. पी. सी. कौंडल मंडी हिमाचल प्रदेश,रमेश कुमार द्विवेदी चंचल, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश,सुमन वर्मा नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश,नीतू रानी पूर्णिया बिहार,जुगल किशोर पुरोहित बीकानेर राजस्थान,डॉ सुरेश चतुर्वेदी सुमनेश नमक कटरा भरतपुर राजस्थान,प्रवेश अकेला आगरा ,श्रीपाल शर्मा ईदरीशपुरी बागपत उत्तर प्रदेश, आदि।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ कवि अशोक गोयल ने आगंतुक सभी रचनाकारों को धन्यवाद दिया।
Tags: Hapur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
30 Apr 2025 05:02:44
मेष सन्तान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे। अपने काम में काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। अपच को लेकर समस्या हो...
टिप्पणियां