युवा मंच ने खरना प्रसाद के लिए दूध का किया वितरण

युवा मंच ने खरना प्रसाद के लिए दूध का किया वितरण

अररिया। लोक आस्था और सूर्योपासना का महापर्व छठ की छटा बखेरने लगी है।पूरा वातावरण छठी मैया के गीतों से गुंजायमान है।लोग छठ की खरीददारी में जुट गए हैं।जिसके कारण बाजार में भारी भीड़ उमड़ी रही।

आस्था के इस महापर्व को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता भी सामने आने लगे हैं।फारबिसगंज के सामाजिक कार्यकर्ता सुनील यादव की अगुवाई में जहां नहाय खाय के दिन कद्दू,नारियल,सूप आदि का वितरण किया गया।वहीं आज शनिवार को फारबिसगंज स्टेशन चौक पर लोक आस्था पर्व के दूसरे दिन छठव्रतियों के बीच खरना प्रसाद के लिए दूध का वितरण किया।सुनील यादव की अगुवाई में युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने करीबन तीन क्विंटल दूध का वितरण किया।

मौके पर मौजूद युवा मंच के सुनील यादव ने बताया कि लगातार महंगाई आसमान छू रही है और इस बढ़ी महंगाई में आर्थिक रूप से कमजोर छठव्रतियो को पर्व मनाने के लिए किसी तरह की दिक्कत नहीं हो।सभी लोग उल्लास के साथ पर्व मनाए इसलिए इस बार युवा मंच की ओर से छठव्रतियों के लिए जहां नहाय खाय के दिन सूप,नारियल और कद्दू का वितरण किया गया।वहीं शनिवार को खरना प्रसाद के लिए दूध का वितरण किया।उन्होंने कहा कि युवा मंच के कार्यकर्ता उत्साहित होकर छठव्रतियों के मदद के लिए भी तत्पर है।पर्व पर किए जा रहे इस नेक कार्य के लिए मंच के सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी श्रद्धा के अनुसार सहयोग प्रदान करने का काम किया है।उन्होंने सामाजिक सद्भाव के साथ हर्षोल्लास तरीके से पूजा मनाने की अपील की।

मौके पर सुनील यादव,उद्देश्य कुमार,विपिन जायसवाल,आदित्य राज,रवि कुमार,राहुल आनंद,मनीष राज,अमन भगत सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां