अक्षय नवमी पर महिलाओं ने की आंवला के पेड़ की पूजा

अक्षय नवमी पर महिलाओं ने की आंवला के पेड़ की पूजा

अररिया। अक्षय नवमी के अवसर पर शहर के बड़ी संख्या में महिलाओं ने श्रद्धा व आस्था के साथ आंवला पूजन किया। इस मौके पर लोगों ने आंवला के वृक्ष की विशेष पूजा-अर्चना की और लक्ष्मी नारायण से धन-धान्य की कामना की।

आंवला नवमी के दिन महिलाओं ने आंवला वृक्ष के पास भोजन भी बनाया। इस मौके पर फारबिसगंज वार्ड संख्या 21 स्थित ट्रेंनिग स्कूल रोड स्थित पार्षद चांदनी सिंह के आवास पर अक्षय नवमी पर कई धार्मिक अनुष्ठान किया गया, जहां बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित होकर धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया। ज्योतिषशास्त्र पंडित अमरनाथ झा ने कहा कि शास्त्रों में अक्षय नवमी की महत्ता वैशाख मास के अक्षय तृतीया के समान ही शुभ व महती फलदायी बतायी गयी है।

इस दिन व्रत, पूजा, तर्पण व अन्नादि दान करने से अक्षय फल मिलता है। उन्होंने बताया कि इस दिन पूजा-अर्चना करने व परोपकार के काम करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। आंवला के औषधीय महत्व पर चर्चा करते हुए इसे कई रोगों में लाभकारी बताया। कहा कि आंवला को आयुर्वेद में अमृत माना गया है। इधर शहर के अन्य हिस्सों में भी आंवला वृक्ष के नीचे महिलाओं ने पूजा- अर्चना की और संध्या में सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां