बहू पर विधवा सास ने लगाया छप्पर जलाकर मार डालने की कोशिश को आरोप
विधवा सास ने एसएसपी से की फरियाद
By Harshit
On
- खण्डासा थानाक्षेत्र के धरौली गांव का मामला
अयोध्या। मां ने जिस संतान को नौ माह अपने पेट मे पालकर पैदा किया।उससे यह आशा की कि किसी दिन बेटा मां का सहारा बनेगा।उसी बेटे ने मां को लात मारकर घर से निकाल दिया। बेचारी विधवा मां छोटे बेटे के साथ एक छप्पर के घर मे अपना गुजर बसर कर रही है।लेकिन बडी बहू यह भी नही देख पा रही है।उसने अपनी सास को जलाकर मार डालने का षड्यंत्र रच डाला। जब सास अपने छप्पर के घर में सो रही थी ।बहू ने छप्पर मे आग लगा दी।जब सास ने गुहार लगाई तो उसे गांव वालों के सामने बुरी तरह पीट डाला।जब पुलिस से विधवा ने अपनी गुहार की तो पुलिस ने भी उसकी कोई मदद नही की।
आखिर न्याय की गुहार लेकर विधवा ने पुलिस कप्तान का दरवाजा खटखटाया है। यह घटना अयोध्या जनपद के थाना खण्डासा अन्तर्गत धरौली गांव के अयोध्या तिवारी का पुरवा निवासी विधवा बृजदेई से जुड़ी है।आरोप है कि चार फरवरी को उसकी बडी बहू राजेश्वरी देवी ने अपने पुत्र अजय,पुत्र वधू रेनू व नीलम पत्नी रजनीश के साथ मिलकर जिस छप्पर मे सास बृजदेई व उसका छोटा बेटा जय प्रकाश रहता था, मे आग लगा दी।
आग देख कर जब बृजदेई ने गुहार लगाई तो उसकी बहू व नाती आदि ने बृजदेई व जयप्रकाश को पीट डाला। पीडित ने जब इस घटना की शिकायत धानाध्यक्ष खण्डासा से की तो उन्होंने कोई कार्रवाई नही की।सोमवार को बृजदेई ने अपनी फरियाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की।जहां एसएसपी ने उसे जांच कराकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
Tags: Ayodhya
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
01 Jul 2025 20:26:34
लखनऊ। चारबाग से कानपुर जा रही रोडवेज बस में मंगलवार सुबह एक तकनीकी खराबी सामने आई। चलते चलते रास्ते में...
टिप्पणियां