जन समस्याओं को लेकर से सेवा दल कांग्रेस ने की आवश्यक बैठक

जन समस्याओं को लेकर से सेवा दल कांग्रेस ने की आवश्यक बैठक

अलीगढ़। मंगलवार को जिला एवं शहर की जन समस्याओं को लेकर सेवा दल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आलोक गौड़ ने वरिष्ठ कांग्रेस जनों के साथ बैठक कर जन समस्याओं पर चर्चा की  आलोक गौड़ ने कहा की जिन पांच राज्यों में चुनाव हुए हैं या हो रहे हैं उन राज्यों में जैसे राजस्थान ,छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश ,मिजोरम में भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 450 एवं ₹500 में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है परंतु जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है वहां पर अभी भी बढे़ हुए दामों पर गैस सिलेंडर मिल रहा है यह साफ जाहिर हो रहा है कि भाजपा दो मुही राजनीति करती है और देश की जनता को गुमराह कर केवल सत्ता हथियाने का काम करती है और देश की जनता महंगाई से परेशान है अब जनता समझ चुकी है । भाजपा के चंगुल में फंसने वाली नहीं है उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 450रुपए प्रति गैस सिलेंडर देने की मांग को लेकर  महानगर और अलीगढ़ जिले की ज्वलंत समस्याओं को लेकर दिनांक 30 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे से कांग्रेस सेवादल एकदिवसीय धरना कलक्टरेट जिला मुख्यालय पर महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन जिला  को जिला अधिकारी के माध्यम से भेजा जाएगा । सभी कांग्रेस जनों से मेरा आग्रह है की दिनांक 30 नवंबर 2023 को सभी कांग्रेस जन अधिक से अधिक संख्या में कलेक्ट्रेट स्थित जिला मुख्यालय पर पहुंचकर धरने को कामयाब बनाएं ।

इस बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता शाहिद शेख, ताज मोहम्मद मेल ,ठाकुर शैलेंद्र सिंह, सौरभ पाराशर एडवोकेट, इरशाद सलीम ,नूरुल हसन , जाकिर अब्बासआदि लोग मौजूद थे। 

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां