विश्व हिन्दू परिषद-बजरंगदल ने मनाई वीर महाराणा प्रताप जयंती
अलीगढ़। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के शुभ अवसर पर महानगर आईटीआई रोड स्थित रामनगर कालोनी में भव्य कार्यक्रम विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ प्रभु श्रीराम के स्तुति एवं विहिप महानगर कार्याध्यक्ष दिनेश शास्त्री द्वारा महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
वहीं विषय लेते हुए विहिप जिला प्रचार प्रमुख प्रतीक रघुवंशी ने बताया कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह जी के जन्म कुम्भलगढ़ ,राजस्थान में सन 1540 में हुआ था। इनके पिता राणा उदय सिंह जी व माता रानी जयवंता कंवर थीं।उन्होंने बालपन से ही अदम्य साहस एवं कुशल नेतृत्व करने की क्षमता का परिचय दे दिया था। कार्यक्रम के अंत में श्रीहनुमानजी की आरती व प्रसाद वितरण हुआ। कार्यक्रम में बजरंगदल के प्रखंड संयोजक सचिन राघव, मनु सिंह, सुंदर सिंह, विजेंद्र, अमित लकी, देवा आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां