पुलिस मुठभेड़ में चली गोलियों से दो लुटेरे व दारोगा घायल
गाजियाबाद। थाना मुरादनगर पुलिस ने मंगलवार की रात में मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों लुटेरे पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए जबकि लुटेरों की गोली से एक दरोगा भी घायल हो गया। उनके कब्जे से लूटी गयीसोने चैन , 2700 रुपये, एक अदद मोटर साईकिल स्पलैण्डर बरामद की गई है।एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि थाना मुरादनगर पुलिस को मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि दो लूटेरे टेलीफोन एक्सचेंज मुरादनगर से शहजादपुर की ओर जाने वाले बम्बा की पटरी वाले रास्ते रेगूलेटर की तरफ जा रहे है।
उनके पास अवैध असलाह भी है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना मुरादनगर पुलिस टीम ने शहजादपुर चौराहा बम्बा पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की,कि तभी टेलीफोन एक्सचेंज मुरादनगर से शहजादपुर की ओर आने वाले बम्बा की पटरी वाले मार्ग की ओर से एक मोटर साईकल पर सवार दो युवक आते दिखाये दिये जिन्हें देखते ही मुखबिर ने बताया कि यही वह दोनों लुटेरे है । इतना बताकर मुखबिर मौके से चला गया ।
उसके बाद थाना मुरादनगर पुलिस टीम ने दोनों मोटर साइकिल सवार युवको को टार्च की रोशनी लगाकर रूकने का इशारा किया गया तो वे पुलिस को देखकर मोटर साइकिल भगाने लगे तभी उनकी मोटर साईकिल हड़बड़ाहट में फिसलकर गिर गई, पुलिस पार्टी ने इनका पीछा किया तो इन्होंने जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी पुलिस ने भी अपने आत्म रक्षार्थ फायर किया गया जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए।बदमाश द्वारा की गयी फायरिंग में एक उपनिरीक्षक भी घायल हो गये । घायल बदमाश ने मौके पर ही संक्षिप्त पूछताछ में अपना नाम फैसल उम्र 23 वर्ष पुत्र इस्तियाक निवासी कोट मौहल्ला थाना मुरादनगर गाजियाबाद तथा दूसरे ने अपना नाम रिहान उम्र 19 वर्ष पुत्र सगीर अल्वी निवासी मलिक नगर थाना मुरादनगर गाजियाबाद बताया।
लुटेरों ने बताया कि हम दोनो ने अब से करीब एक डेढ माह पहले पाईपलाइन रोड से नगला अटोर की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक स्कूटी सवार महिला से एक चैन व लोकेट छीना था और यह भी बताया था कि लाकेट भागते समय हमसे कही गिर गया है। चैन को ईद पर पहनने के लिये अपने पास रख रखी थी तथा यह भी बताया कि कल रात्री में 10-11 बजे के करीब अम्बेडकर पार्क के सामने से दो मोटर साइकिल सवार जो वहाँ पानी पीने के लिये रूके थे इनमे से एक व्यक्ति से मोवाईल फोन व 2000 रूपये व दूसरे से 3000 रूपये हम दोनो व हमारे दो अन्य साथी फैजान व सुहेब ने मिलकर छीने थे ।
टिप्पणियां