राणा प्रताप पी जी कॉलेज में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ
पालीमरेज श्रृंखला अभिक्रिया एवं एगेरोज जेल विद्युत कण संचलन पर राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन
सुल्तानपुर। राणा प्रताप पी जी कॉलेज के प्राणि विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन हुआ। समापन के अंतिम दिन विद्यार्थियों ने थारमोसैकलर मशीन के माध्यम से पी सी आर या डी एन ए एम्पलीफायर तकनीक को सीखा। इसके पश्चात के सत्र में विद्यार्थियों द्वारा जेल इलेक्ट्रोफॉरेसिस उपकरणों के प्रयोग से न्यूक्लिक एसिड (डीएनए) को उनके आकार और चार्ज के आधार पर अलग किया गया। प्रतिभागी विद्यार्थियों को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए । इस अवसर पर आईक्यूएसी के निदेशक एवं हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ इंद्रमणि कुमार, बायो मैट्रीस लैब के डायरेक्टर एवं रिसर्च ऑफिसर डॉ आलोक सिंह एवं टीम संत तुलसीदास महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कुमुद राय,प्राणि विज्ञान विभाग के अध्यक्ष करणवीर सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर शिवानी पाण्डेय, डॉ शिशिर श्रीवास्तव, बी एड विभागाध्यक्ष डॉ भारती सिंह, डॉ सीमा सिंह, डॉ संतोष अंश, डॉ पुष्कर प्रताप सिंह, अंकित मिश्रा, अनिल वर्मा, विपिन सिंह आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीति प्रकाश द्वारा किया गया। दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन सत्र में राणा प्रताप पीजी कॉलेज के प्राचार्य ने आए हुए अतिथियों तथा प्राध्यापकों के प्रति आभार प्रकट किया। यहाँ विज्ञान के विद्यार्थी और विभिन्न प्रान्त के शोधार्थी उपस्थित रहे।
टिप्पणियां