अधिकारियो के नाम की फर्जी फेसबुक आई0डी0 बनाकर लोगो को गुमराह
बस्ती - प्रभारी निरीक्षक विकास यादव साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद बस्ती मय टीम द्वारा उपरोक्त फर्जी फेसबुक आई0डी0) के सम्बन्ध में मेटा प्लेटफार्म व अन्य अत्याधुनिक तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए घटना में संलिप्त व साइबर क्राइम पुलिस थाना बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 05/2024 धारा 66सी आई0टी0 एक्ट का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तो (जितेन्द्र गिरी उर्फ पंकज गिरी पुत्र महेन्द्र गिरी ग्राम परसुरामपुर सिकटिहा थाना अलीनगर जिला चन्दौली उम्र 39 वर्ष,पिन्टू पासवान पुत्र छट्टू पासवान ग्राम परसरामपुर सिकटिया थाना अलीनगर जिला चन्दौली उम्र 34 वर्ष) को मुगलसराय जनपद चन्दौली से दिनांक 31.01.2024 को गिरफ्तार करने में साइबर क्राइम पुलिस थाना, पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी।
अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो बताये कि इस समय हम लोगो को कोई धन्धा नही चल रहा था, जब भी मै खाली रहता हूँ अपने परिचित पिन्टू पासवान के माध्यम से फेसबुक एकाउण्ट अलग अलग नामो से बनवाता हूँ तथा किसी सम्भ्रान्त / अधिकारियो की फोटो आदि भी अपने फर्जी फेसबुक एकाउण्ट प्रोफाइल पर लगाता हूँ। जिससे मै अमीर लोगो से फेसबुक पर दोस्ती कर सकू और उनसे पैसा आदि मांग सकू। हम लोग अपनी पहचान छिपाने के लिए विभिन्न नाम पतो का फर्जी आधार कार्ड रखते थे।उपरोक्त मुकदमे में धारा 467/468/471 भा०द०सं० की बढ़ोत्तरी की गयी है |
टिप्पणियां