अचानक ही पुल से गिरकर हवा में लटका बालू लदा ट्रेलर

 अचानक ही पुल से गिरकर हवा में लटका बालू लदा ट्रेलर

 

भोजपुर: भोजपुर में ऐसा ही हादसा हुआ जिसे देखकर कोई भी दांतों तले उंगलियां दबा ले। हुआ ये कि एक पुल से गुजर रहा बालू लदा ट्रेलर अचानक ही नीचे पलट गया। इसमें चौंकाने वाली बात ये रही कि पूरा ट्रेलर जमीन पर नहीं गिरा बल्कि आधा बीच में ही अटक गया। जिसने भी इस हादसे को देखा वो चौंक गया। जिस पुल से ये ट्रेलर नीचे गिरा वहां से कई गाड़ियां भी गुजरती हैं। गनीमत रही कि उनमें से कोई ट्रेलर की चपेट में नहीं आई। कैसे हुआ ये हादसा बताते हैं आगे।

पटना-बक्सर फोर लेन पर हादसा
पुल पर ट्रेलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का ये मामला भोजपुर जिले के पटना-बक्सर फोर लेन का है। ये भयानक हादसा तब हुआ जब बालू लदा हुआ ट्रेलर अचानक ही नियंत्रित होकर पलट गया और पुल के नीचे इंजन समेत पूरी गाड़ी लटक कर झूलने लगा। यह हादसा तब हुआ जब यह ट्रेलर बालू लोड कर बक्सर की ओर जा रहा था। बताया जा रहा कि अनियंत्रित होकर पूरी गाड़ी पलट गई। पुल के नीचे इंजन समेत पूरा ट्रेलर लटकने लगा।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां