व्यापारियों ने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी को भेंट किया गदा.

व्यापारियों ने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी को भेंट किया गदा.

संत कबीर नगर ,11 मई 2024 कल देर शाम।खलीलाबाद के गोला बाजार स्थित नगर पालिका मैरेज हाल में भाजपा द्वारा व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नन्दी ने संतकबीरनगर में व्यापारी सम्मेलन में पहुंचकर BJP प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में व्यापारियो को किया संबोधित।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष कपिस अग्रहरी व संचालन महामंत्री श्रीधर अग्रहरि व BJP विधायक नगर प्रतिनिधि मुरलीधर जायसवाल ने किया।इस दौरान जनपद स्तरीय व्यापारी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे BJP के कैबिनेट मंत्री "नंद गोपाल उर्फ नंदी" ने सपा बसपा कांग्रेस पर खूब जमकर कसा तंज "जिस गाड़ी में सपा का झंडा समझो उसमें बैठा हैं गुंडा" पूर्व की सपा की सरकार में गुंडा टैक्स एवं रंगदारी वसूली जाती थी। व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर गुंडे, माफिया, सत्ताधारी दल के लोग कब्जा कर लेते थे, जबकि आज यूपी इस अराजकता से मुक्त हो चुका है। पहले माफिया सीना तानकर चलता था और व्यापारी झुक कर। आज व्यापारी सीना तानकर चलता है और अपराधी सिर झुकाकर, गले में तख्ती लटकाकर, जान की भीख मांगता है। सरकार बदलने पर कैसे परिवर्तन होता है, ये आज हर कोई व्यापारी महसूस कर सकता है।कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश के पासपोर्ट का महत्व बढ़ रहा है। 2014 से पहले देश में आतंक का राज था। दिल्ली, मुंबई, अयोध्या, बनारस में विस्फोट होते थे। अब विदेशों में भी भारत का मान बढ़ा है। BJP प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में पूरी तरह से व्यापारी वर्ग है लामबंद,सौ फ़ीसदी BJP को व्यापारी समाज करेगा वोट,
व्यापारी नेता बनर्जी लाल अग्रहरि ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में पूरी तरह से व्यापारी वर्ग लामबंद हो चुका हैं,सौ फ़ीसदी BJP को व्यापारी समाज करेगा वोट.भाजपा सरकार में व्यापारि पूरी तरह से सुरक्षित है  केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार में सुरक्षा, माफियाओं, गुंडागर्दी पर प्रभावी कार्यवाही से सबसे अधिक लाभ व्यापारी वर्ग को हुआ है।आज वह निर्भीक हो कर व्यापार कर रहा है। प्रचंड बहुमत से फिर एक बार मोदी जी की बनेगी सरकार:-नगर पालिका खलीलाबाद के पूर्व चेयरमैन ने कहा कि भाजपा के प्रवीण निषाद के सामने गठबंधन के प्रत्याशी की जमानत जब्त हो जायेगी,योगी और मोदी की डबल इंजन की सरकार में व्यापारीयों को भारी राहत मिली है इस बार फिर एक बार मोदी जी की सरकार प्रचंड बहुमत से बनने जा रही है।*BJP के पक्ष में चल रही है लहर व्यापारी,युवा,बुजुर्ग सभी मोदी जी को बनाएंगे पुनः पीएम:- व्यापारियों को सुरक्षा देने वाली मोदी सरकार को अबकी बार 400 पार कराके केंद्र में पहुंचाने का काम करना है। पहले मतदान फिर जलपान का जिलाध्यक्ष कपिस अग्रहरि ने संकल्प दिलाया।
*कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में* कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ़ नंदी,*विशिष्ठ अतिथि* जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव,जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम, सदर विधायक अंकुर राज तिवारी,धनघटा विधायक गणेश चंद्र चौहान,MLC सुभाष यदुवंश,Ex चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह,मुरलीधर चौरसिया,ज्ञानेन्द्र मिश्रा हैप्पी राय रहें मौजुद!.

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां