शहर में चोरी की घटनाओं से भडके व्यापारी
बाजार बंद करने की चेतावनी
मथुरा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शहर में बढ रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में असमर्थ पुलिस पर आक्रोश जताया। चोरी की घटनाओं से भडके व्यापारियों ने बाजार बंदी की चेतावनी भी दी है। उन्होंने एसएसपी से मिलकर सुरक्षा व्यवस्था कडी करने को कहा है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय बठैनिया ने शनिवार को मवस्सल पेच में बैठक कर पुलिस प्रशासन को आग्रह किया। कहा कि एक ओर व्यापारी तमाम टैक्सों के लगने से परेशानी से कराह रहा है।
उस पर उसके साथ घट रही चोरी की घटनाओं से वह टूट रहा है। व्यापारी नेताओं ने ध्वस्त पुलिस सुरक्षा को आडे हाथों लेते हुए कहा कि बाजारों में पिकेट सिपाहियों की तैनाती के बावजूद चोर दुकानों में चोरी कर रहे हैं। व्यापारियों ने पुलिस सुरक्षा की पोल खोलते हुए बताया किएक दर्जन दुकानों पर चोरी की घटनाऐं हो चुकी हैं। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन की नींद नहीं टूटी।
उन्होंने पुलिस की उदासीनता पर आक्रोश जताते हुए पिकेट बढाने की मांग की। व्यापारी ने कहा कि यदि शीघ्र ही घटनाओें का खुलासा नहीं किया गया तो सभी व्यापार संगठनों के सहयोग से बाजार बंदी का कदम उठाया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। बैठक में ललित कुमार एडवोकेट, राहुल शर्मा, महेश पाल, सुनील अनंत, पवन बंसल, बांके, निरंजन, शिवकांत चौधरी सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।
टिप्पणियां