आज कसौंधन समाज करेगा खिचड़ी भोज, साथ मे चुनाव बहिष्कार पर होगी चर्चा
दीप वाटिका मैरिज लान मे तय होगी रणनीति, ज्ञापन सौपेंगे जिलाधिकारी को
बीते दिवस आमंत्रण पत्र बांटकर आज के कार्यक्रम मे सहभागिता हेतु पुरजोर प्रयास किया गया है।
श्रावस्ती: मुख्यालय भिनगा मे अध्यक्ष हरिमोहन गुप्ता कसौंधन संघर्ष समिति के निर्देशन मे एक रणनीतिक बुलावा दीप वाटिका मैरिज लान मंगल भट्ठा भिनगा पर बुलाई गई है, जिसमे स्वजातीय बंधुओ के साथ खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया है, इसके उपरांत कसौंधन समाज के जाति प्रमाण पत्र जारी न किये जाने के कारण हो रही परेशानी से त्रस्त होकर चुनाव बहिष्कार की योजना पर चर्चा होगी, तथा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी श्रावस्ती को सौंपा जायेगा।
रणनीति के बिंदु
कसौंधन समाज ने ठाना है, इस बार नोटा का बटन दबाना है।
बंद करो आश्वासन अपने, प्रमाण पत्र दो चुनाव से पहले।
आरक्षण का सम्मान करो, प्रमाण पत्र प्रदान करो।
उक्त जाति प्रमाण पत्र हेतु कसौंधन समाज मे काफी आक्रोश व्याप्त है, जिसके चलते कसौंधन समाज ने एक संघर्ष समिति का गठन किया है। यदि कसौधन समाज का प्रमाण पत्र निर्गत नही किया गया, तो आने वाले लोकसभा चुनाव मे सत्ताधारी प्रशासन को अंजाम भुगतना पड़ सकता है। क्योंकि कसौंधन समाज का जिले मे बाहुल्य है, और इनका उत्पीड़न चुनाव की दशा व दिशा बदल सकती है।
टिप्पणियां