सोलर पम्प का लाभ लेने हेतु 14 फरवरी तक अवशेष कृषक अंश की धनराशि जमा करेंं

सोलर पम्प का लाभ लेने हेतु 14 फरवरी तक अवशेष कृषक अंश की धनराशि जमा करेंं

ब्रजेश त्रिपाठी

प्रतापगढ़। उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने जनपद के समस्त कृषक बन्धुओं को अवगत कराया है कि जनपद के ऐसे कृषक जिनके द्वारा सोलर पम्पों हेतु आवेदन किया गया था एवं टोकन कन्फर्म करने के पश्चात् अवशेष कृषक अंश की धनराशि जमा करने की अन्तिम अतिथि 25 जनवरी एवं 05 फरवरी थी किन्तु कतिपय कृषकों द्वारा अवशेष कृषक अंश की धनराशि किन्हीं कारणवश नहीं जमा कर पाये थे ऐसे कृषकों को पुनः दिनांक 07 फरवरी को टोकन कन्फर्म कर दिया गया है एवं अवशेष कृषक अंश की धनराशि जमा करने की अन्तिम तिथि 14 फरवरी 2024 है जिनको पोर्टल के माध्यम से उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर मैसेज प्रेषित किया गया है। उन्होने सभी कृषक बन्धुओं से कहा है कि दिनांक 14 फरवरी तक अवशेष कृषक अंश की धनराशि जमा करें जिससे सोलर पम्प का लाभ मिल सके।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां