दहेज मृत्यु कारित करने के मामलें में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर शशि शेखर सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ब्रजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में *थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस* द्वारा द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद संत कबीर नगर में वांछित अभियुक्त पन्नेलाल निषाद पुत्र स्व0 शिवशंकर निषाद निवासी ग्राम रानीपार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर को विधियानी तिराहा के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि दिनांक 12.06.2024 को थाना कोतवाली खलीलाबाद पर सूचना मिली कि ग्राम रानीपार में एक महिला शीला पत्नी पन्नेलाल निषाद निवासी ग्राम रानीपार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया था । जिसके उपरान्त थाना कोतवाली खलीलाबाद पर तहरीरी सूचना के आधार पर अभियोग पंजीकृत करते हुए उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमे लगायी गयी थी आज दिनांक 14.06.2024 को थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा उक्त आरोपी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
टिप्पणियां